ट्रेन पर चढ़ने वाला था 24 साल का शख्स, लेकिन बैग देखकर पुलिस ने रोका, खोलते ही दिखी ऐसी चीज, फटी रह गई आंखें

ट्रेन से जाएं, तो सभी कायदेकानून अच्छे से पढ़ लें, वरना वही होगा जैसा इस शख्स के साथ हुआ. मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर जीआरपी स्टेशन पर जांच कर रही थी. तभी एक शख्स आया, वह ट्रेन पर चढ़ने वाला था. उसके हाथ में एक बैग था. पुलिस को लगा सामान्य बात होगी. लेकिन उसकी हकरतें देखकर पुलिस ठहर गई. क्योंकि वह बैग को बेहद अजीब तरह से खींचकर ले जा रहा था. जीआरपी ने जब रोका और छानबीन की, तो जो नजारा दिखा, उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं
जीआरपी के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्टेशन पुल पर गश्त कर रहे एक कांस्टेबल ने ट्रॉली बैग लेकर जा रहे इस शख्स को रोका. उसे आवाज दी, लेकिन पहले तो उसने अनसुना कर दिया. तब पुलिस और शक हो गया. जब पुलिस ने उससे बैग खोलने को कहा, तो उसने इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया. छानबीन में उसके पास से एक पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
सीरियल्स में भी काम किए
पुलिस ने बताया कि 24 साल के इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसने अपना नाम अभय कुमार बताया. यह बिहार के बराईचक पाटम गांव का रहने वाला है और मुंबई में मॉडलिंग का काम करता है. उसने कुछ टीवी सीरियल्स में भी काम किए हैं. पुलिस के अनुसार, अभय कुमार के पास हथियार के लाइसेंस नहीं थे. इसलिए उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल एक मॉडल और जूनियर एक्टर होने के बावजूद एक अवैध पिस्टल और कारतूस लेकर अभय कहां जा रहा था, उसकी जांच चल रही है.
ऑटोमैटिक पिस्टल शौक के लिए
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि 15 अगस्त की वजह से जांच चल रही है. चेकिंंग के दौरान यह जिस तरह से जा रहा था, उसे देखकर हमें शक हुआ. इसका पिस्टल ऑटोमैटिक था. इसका कोई आपराधिक बैकग्राउंड नहीं है. दोस्तों के साथ रहता है. बताया कि शौक के लिए पिस्टल रखता है. हालांकि, पूरे मामले की जांच चल रही है. कोर्ट ने आगे की जांच के लिए उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में दे दिया है. 6 अगस्त को मूक-बधिर आरोपी जय चावड़ा द्वारा ट्रॉली बैग में खून से लथपथ शव मिलने के बाद जीआरपी हाई अलर्ट पर है. इस वजह से जांच और तेजी से चल रही है.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 01:42 IST