Published On: Sat, Jun 15th, 2024

ट्रक में भरकर ले जा रहे थे घरेलू सामान, पुलिस को शक हुआ तो खुलवाया शटर फिर…


नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में एक ट्रक में घरेलू सामानों के बीच कथित रूप से छिपाकर 200 किलोग्राम से अधिक गांजा ले जाने के आरोप में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. DCP (पूर्व) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि इस ट्रक पर सेना और बीएसएफ कर्मियों की मेज, कुर्सियां, फ्रिज, साइकिल आदि जैसी घरेलू चीजें लदी थीं, जिनके बीच गांजा छिपाकर रखा गया था.

डीसीपी अपूर्व गुप्‍ता ने बताया कि 4 और 5 जून की दरम्यानी रात को पूर्वी दिल्ली की मादक पदार्थ-विरोधी इकाई को एक सुरक्षाकर्मी के घरेलू सामानों को पश्चिम बंगाल से दिल्ली लाने की आड़ में ट्रक से भारी मात्रा में गांजे की ढुलाई की सूचना मिली थी. डीसीपी गुप्ता ने कहा कि इस सूचना के आधार पर एक टीम ने छापा मारा और उसने गाजीपुर सब्जी मंडी को जाने वाली एक सड़क पर रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के निर्माण स्थल के समीप दो व्यक्तियों ट्रक से सफेद कार्टून उतारते हुए देखा.

दिल्‍ली कैंट जा रहे थे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी लेने पर 215 किलोग्राम गांजा मिला जिसे घरेलू सामानों में छिपाकर रखा गया था. थाना प्रभारी के मुताबिक बाद में ट्रक चालक इंदरपाल (36) और उसके सहायक मनीष (28) को पकड़ लिया गया. उनके अनुसार, इंदरपाल ने माना कि यह ट्रक उसी का है और उसने 1 जून को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के हाशीमारा में सुरक्षाकर्मी के घरेलू सामानों को ट्रक में लादा था और उन्हें लेकर दिल्ली कैंट आ रहा है. थाना प्रभारी ने कहा कि अन्य आरोपियों की तलाश तथा जांच की जा रही है.

किसको देना था गांजे की खेप?
पुलिस का कहना है कि इंदरपाल ने यह भी खुलासा किया कि उसे यह गांजा आरआरटीए निर्माण स्थल पर उत्तर प्रदेश के वसुंधरा निवासी लबलू चौधरी (33) को देना था. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में इंदरपाल से मिली जानकारी के आधार पर चौधरी को गिरफ्तार किया गया और उसक घर से 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक चौधरी से मिली जानकारी के आधार पर 13 जून को मादक पदार्थ तस्कर मोहम्मद फैयाज उर्फ हाफिज (35) को गिरफ्तार किया गया तथा गाजियाबाद में चिपयाना गांव में उसके घर से 8.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.

(इनपुट: भाषा)

Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi police

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>