ट्रक ऑनर की हत्या में रिकवरी एजेंट अरेस्ट: ट्रक से खींचकर जमीन पर पटका था, फिर कुचलकर की थी हत्या; परिजन ने जताई थी मर्डर की आशंका – Bhojpur News

छपरा जिले के खैरा इलाके के रहने वाले 29 साल के सुजीत कुमार सोमवार सुबह चाय पी रहे थे। थोड़ी देर बाद वे अपनी ट्रक पर चढ़े और उसे स्टार्ट करने लगे। इसी दौरान फाइनेंस कंपनी से जुड़े कुछ रिकवरी एजेंट्स वहां पहुंचे और सुजीत कुमार को ट्रक से खींचकर नीचे उत
.
घटना भोजपुर जिले के कोईलवर इलाके स्थित आरा-पटना नेशनल हाइवे पर सकड्डी मोड़ के पास की थी। गिरफ्तार किया गया आरोपी कोईलवर थाना के सकड्डी गांव का रहने वाला है। आरोपी फाइनेंस कंपनी से जुड़ा बताया जा रहा है। मर्डर केस में शामिल चार अन्य नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।

परिजनों ने फाइनेंस कर्मियों पर लगाया था हत्या का आरोप
मृतक के चचेरे भाई ने जताई थी हत्या की आशंका
सुजीत की मौत को शुरुआत में हादसा माना जा रहा था, लेकिन उनके चचेरे भाई ने इसे हत्या करार दिया था। मृतक के चचेरे भाई पप्पू कुमार राय ने संबंधित थाना में फाइनेंस से जुड़े पांच कर्मियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पांचों आरोपियों में से तीन सकड्डी और दो आरा के बताए जा रहे थे। मृतक के चचेरे भाई ने दावा किया कि कुछ किस्त बाकी होने के कारण रिकवरी एजेंट्स ने सुजीत को पकड़ा। इसके बाद हाथापाई कर उसे जमीन पर पटक दिया और फिर ट्रक से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
29 साल का सुजीत कुमार खुद का ट्रक चलाता था। शनिवार को अपने गांव से ट्रक पर बालू लोड करने के लिए कोईलवर गया था। इस बीच सोमवार की सुबह कोईलवर थाना पुलिस द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी थी कि दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है।
मृतक के चचेरे भाई मनीष कुमार ने फाइनेंस कर्मियों पर किस्त बकाया न होने के बावजूद जबरन रंगदारी के रूप में पैसे मांगने और न देने पर अपने भाई पर ट्रक चढ़ाकर उसे मारने का आरोप लगाया था। इसके अलावा उसने बताया कि सकड्डी मोड़ पर आए दिन फाइनेंस कर्मियों की ओर से जबरन सभी ट्रक चालकों से किस्त बकाया न होने के बाद भी जबरन उनसे रंगदारी के रूप में पैसे की मांग की जाती है और नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की जाती है।