टीम इंडिया की जीत…बिहार के नेताओं ने दी बधाई: मुख्यमंत्री नीतीश से लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग-मांझी ने किया ट्वीट, जानें किसने क्या कहा – Patna News
टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने अपने नाम किया है। जीत को लेकर पटना में क्रिकेट प्रेमियों ने खूब जश्न मनाया। साथ ही बिहार के नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर विपक्ष के नेताओं ने ट्वी
.
मुख्यमंत्री नीतीश के ट्विटर से लिखा गया कि ‘भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई। इस जीत पर आज पूरा देश गौरवान्वित है। सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं।’
लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- 2024 इंडिया का है। Congratulations। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिखा कि दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई।
वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लिखा है-सर्वश्रेष्ठ हिंदुस्तान ! चैंपियंस, T-20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर नया कृतिमान स्थापित किया है। मैं भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के ट्विटर से लिखा है-बधाई…हम जीत गएं…
बता दें कि कल रात इंडिया के जीतते ही डाक बंगला चौराहे से लेकर राजधानी की गली-गली में पटाखे फूटने लगे। युवा सड़कों पर उतर पड़े। राजधानी में चीख-पुकार मच गई। वर्ल्ड कप जीतने की खुशी लोगों के चेहरे पर दिख रही थी। आतिशबाजी हो रही थी। वहीं, मैच शुरू होने से पहले पटना में जीत के लिए पूजन-हवन भी किया गया था।