झुंझुनू में यहां मिल रहे सस्ते ऊनी कंबल, सालों साल नहीं होते हैं खराब, लोगों को आ रहे बहुत पसंद
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
झुंझुनू. सर्दी बढ़ते ही ऊनी कंबलों की मांग बढ़ गई है. झुंझुनू के स्टेशन रोड पर ऊनी कंबल की दुकान लगी है. जिस पर कंबल खरीदने के लिए सुबह-शाम अच्छी खासी ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. दुकानदार वकील सिर्फ सर्दियों में पिछले काफी सालों से यहां पर अपनी एक छोटी सी दुकान लगाकर कंबल बेचते हैं.
स्टेशन रोड पर कंबल बेच रहे वकील ने बताया कि वह एमपी से आकर यहां पर कंबल बेच रहे हैं. यह कंबल बेचने का काम बहुत पुराने समय से कर रहे हैं. झुंझुनू में पिछले 5 साल से कंबल बेचने का काम उनके द्वारा किया जा रहा है. सर्दियों के समय में यह कंबल यहां पर लेकर आते हैं. वह खुले में सड़क किनारे पर अपनी दुकान लगाकर कंबल बेचने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वह पानीपत से इकट्ठी कंबल लेकर आते हैं. फिर अलग-अलग जगह पर खुली दुकान लगाकर इन कंबलों को बेचने का काम करते हैं.
200 से 3000 रुपए तक मिल रहे कंबल
उन्होंने कंबलों की विशेषता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कंबल दिखने में तो सुंदर होते हैं इसके अलावा काफी मुलायम भी होते हैं. इनके पास डबल बेड और सिंगल बेड दोनों कांबले उपलब्ध हैं. इन कंबलों की कीमत ₹200 से शुरू होकर ₹3000 तक है. यह कंबल एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी आसान रहती है. उन्होंने बताया कि वे सिर्फ सर्दियों में इस जगह पर कंबल बेचते हैं. लोग इन कंबलों को इतना पसंद करते हैं कि 50-50 कांबले एक साथ बिक जाते हैं. हर दिन 10 से 12 कंबल बिक रहे हैं जिससे यह अपना गुजारा कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 20:25 IST