Published On: Fri, Nov 15th, 2024

झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग, 10 बच्चों की मौत: एसएनसीयू में भर्ती थे; खिड़की का शीशा तोड़कर निकाले जा रहे शव – Jhansi News


मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौजूद हैं।

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। जिसमें झुलसने और दम घुटने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। चाइल्ड वार्ड की खिड़की तोड़कर 10 शवों को निकाला गया।

.

मौके पर जिलाधिकारी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। सेना का दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच चुका है। अब तक करीब 37 बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अंदर 50 से ज्यादा बच्चों के फंसे होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज की बिजली काट दी गई है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगी है। सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है। राहत बचाव कार्य के आदेश दिए हैं। डीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है।

एसएनसीयू की खिड़की तोड़कर बच्चों को निकाला गया।

एसएनसीयू की खिड़की तोड़कर बच्चों को निकाला गया।

वार्ड में पूरा धुंआ भरा था। कई बच्चों की दम घुटने से भी मौत हुई है।

वार्ड में पूरा धुंआ भरा था। कई बच्चों की दम घुटने से भी मौत हुई है।

रेस्क्यू के दौरान भारी संख्या में बच्चों के परिजनों की भीड़ भी जमा हो गई।

रेस्क्यू के दौरान भारी संख्या में बच्चों के परिजनों की भीड़ भी जमा हो गई।

दमकल कर्मी मुंह पर रुमाल बांधकर रेस्क्यू करने में लगे हैं। चाइल्ड वार्ड में आग लग गई, लेकिन सेफ्टी अलार्म भी नहीं बजा। अगर समय से सेफ्टी अलार्म बच जाता तो इतनी बड़ी घटना होने से रोकी जा सकती थी।

सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। कुछ समय तक तो लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ। लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने जब एसएनसीयू वार्ड से धुंआ निकलते देखा तो वहां अफरा-तफरी मच गई।

बच्चों के परिजन और कर्मचारी शिशु वार्ड की तरफ दौड़े। हालांकि आग की लपटों और धुंआ की वजह से कोई वार्ड में नहीं घुस पाया। तब मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने खिड़की का शीशा तोड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

बुंदेलखंड क्षेत्र के ज्यादातर लोग मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी और इलाज के लिए आते हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

डीएसपी ने कहा- फायर ब्रिगेड की एक छोटी और बड़ी गाड़ी से आग बुझा दी गई। विद्युत ओवर लोड के कारण आग लगी है। जब हम यहां आए, तब डॉक्टर बच्चों को निकाल रहे थे।

खबर अपडेट की जा रही है…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>