Published On: Sun, Nov 17th, 2024

झांसी अग्निकांड: ‘दिमाग काम नहीं कर रहा था… कपड़ों में आग लग गई’, 14-15 बच्चों को नर्स मेघा ने दिया नया जीवन


Story of nurse Megha James who saved the lives of 14-15 children in Jhansi fire incident

अस्पताल में भर्ती नर्स मेघा जेम्स
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जब झांसी मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में आग लगी तो नर्स मेघा जेम्स ड्यूटी पर थीं। उन्होंने बचाव प्रयासों में खुद को झोंक दिया और कई शिशुओं को बचाकर एक नायक की भूमिका निभाई। यहां तक कि जब उनकी सलवार जल गई, तब भी उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरों की मदद से 14-15 बच्चों को निकालने में सफल रहीं।

भीषण आग का सामना करते हुए जेम्स का दिमाग इतनी तेजी से काम कर रहा था कि उसे खुद को जलाने की कोई परवाह नहीं थी। नर्स मेघा जेम्स ने कहा, “मैं एक बच्चे को इंजेक्शन देने के लिए सिरिंज लेने गई थी। जब मैं वापस आई तो मैंने देखा कि (ऑक्सीजन) कंसंट्रेटर में आग लग गई थी। मैंने वार्ड बॉय को बुलाया, जो आग बुझाने वाला यंत्र लेकर आया और उसे लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>