झज्जर में रात भर बारिश-आंधी बिजली गुल: कई जगहों पर बिजली के तार टूटे, कई स्थानों पर गिरे पेड़ – Jhajjar News

झज्जर में रात में तेज आंधी के साथ हुई बारिश।
हरियाणा के झज्जर में बीती देर रात को तेज हवा ने दस्तक दी और तेज आंधी तूफान आने के कारण रात भर से बिजली गुल रही है। कई क्षेत्रों में पेड़ों के साथ बिजली के खंबे भी गिरे हैं और तार टूट गए हैं। रात भर तेज आंधी और बारिश ने आम जन की नींद उड़ा दी।
.
झज्जर जिले में मौसम विभाग की ओर से पहले ही आंधी और बारिश का अलर्ट दिखाया था। रात के 11 बजे तक मौसम साफ था। लेकिन 11 बजे के बाद झज्जर में मौसम में बदलाव हुआ और हल्की हवा चलनी शुरू हुई। उसके बाद हवा ने गति पकड़ी और तेज आंधी का रूप ले लिया। तेज धूल भरी आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ टूट गए हैं।
तेज आंधी के कारण शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बत्ती गुल हो गई। रात को तेज आंधी के कारण हुई बत्ती गुल अभी तक बहाल नहीं हो पाई है। तेज आंधी और बारिश के कारण कई जगहों पर पोल और बिजली की तारें भी टूटी हैं।