झज्जर में युवक के पैर में मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार: गाड़ियों में आए थे हमलावर, पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा – Jhajjar News

पकड़ा गया आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव में युवक के पैर में गोली मारने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। युवक को जान से मारने के लिए आरोपी दो तीन गाड़ियों में सवार होकर आए थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत
.
घटना जिले के गांव डीघल में पिछले वर्ष 18 अगस्त को घटित हुई थी। जिसमें पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए आज पकड़े आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि योगेश निवासी डिघल ने शिकायत देते हुए कहा कि 18 अगस्त 2024 की शाम को घर पर बैठे हुए थे।
जान से मारने आए थे कई लड़के
उसी दौरान वहां पर हमारे ही गांव के कुछ लड़के आये और मार-पिटाई करने लगे, शोर सुनकर जब हम वहां पर आए तो व्यक्ति मौके से भाग गए थे। इसके कुछ समय बाद दो-तीन गाड़ियों में 8/10 लड़के हमारे घर के सामने आए और ललकारते हुए उन्होंने मेरे ताऊ के लड़के जितेंद्र पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चला दी।
अदालत में पेश कर भेजा जेल
जिनमें से एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी और वह पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। सीआईए झज्जर पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान आकाश निवासी सरूरपुर कलां उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।