झज्जर में चोर गिरोह का सदस्य काबू: रात में खड़ी गाड़ियों से करते थे चोरी, 6 पहले हो चुके गिरफ्तार – Jhajjar News

हरियाणा के झज्जर जिले में पुलिस ने चोर गिरोह का सातवां आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस चोरी के आरोप में 6 आरोपियों को पहले पकड़ चुकी है। पुलिस ने पकड़े आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। रात के समय में खड़ी गाड़ियों से चोरी करते थे।
.
थाना सदर झज्जर के अंतर्गत पुलिस चौकी दुलीना के एरिया से गाड़ी से सामान चोरी करने के मामले में एक गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रीना ने बताया कि प्रवीण निवासी खरकड़ा बास जिला महेंद्रगढ़ ने चोरी की शिकायत दी थी।
रात को खड़ी गाड़ी से की थी चोरी
शिकायत कर्ता ने बताया कि वह ओम लॉजिस्टिक लिमिटेड कंपनी में दादरी तोए ब्रांच का इंचार्ज है। 27 फरवरी 2025 को कुंडली बारोटा ब्रांच से एक गाड़ी में ड्राई फ्रूट का सामान लोड किया था। 28 फरवरी को गाड़ी ड्राइवर ने सुबह कंपनी में सूचना दी कि याकूबपुर के पास इंडियन पेट्रोल पंप के नजदीक रात को गाड़ी खड़ी करके गाड़ी में ही सो गया।
सुबह उठकर देखा तो गाड़ी का पिछला एक दरवाजा खुला हुआ था और सामान की कुछ पेटियां गायब मिली। जिस सूचना पर मौके पर देखा तो गाड़ी के कुछ बॉक्स चोरी हुए पाए गए। उसने बताया कि करीब 100 बॉक्स चोरी हुए मिले। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
6 आरोपी पहले पकड़े जा चुके
मामले में कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विजय निवासी दिल्ली के तौर पर की गई है। मामले में पहले भी छः आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया।