झज्जर पुलिस ने पकड़े दो साइबर ठग: होलसेल पर सामान बेचने के नाम पर व्यक्ति से किया हजारों का फ्रॉड – Jhajjar News

हरियाणा के झज्जर जिले की पुलिस ने उत्तरप्रदेश व पलवल से साइबर ठगी के आरोप में दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों को ने होल सेल पर सामान बेचने के नाम पर व्यक्ति से हजारों रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश
.
झज्जर जिले के एक व्यक्ति ने ऑन लाइन फेसबुक पर विडियो देख होलसेल पर सामान मंगवाने के लिए ऑर्डर दे दिया। जिसके बाद उनका फोन बंद आने लगा। व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने विडियो देखकर हैल और रेड बुल कोल्ड ड्रिंक होलसेल पर मंगवाई थी। जिसमें उसके साथ 67.5 हजार रुपए का फ्रॉड हुआ है।
आरोपियों का एक दिन का रिमांड
व्यक्ति की शिकायत पर साइबर क्राइम झज्जर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरबाज निवासी रूपडा पलवल और शहजाद निवासी भरमा पोस्ट गुलावटी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया। उसके बाद अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।