Published On: Sat, May 24th, 2025

ज्योति के बांग्लादेश टूर की जांच में जुटी केंद्रीय एजेंसियां: जिस ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने तख्तापलट किया, उसके पास वीडियो बनाए थे – Hisar News

Share This
Tags


बांग्लादेश के ढाका में मैट्रो स्टेशन पर ब्लॉग बनाते हुए जाती यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा।

केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बांग्लादेश टूर की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक ज्योति पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के कहने पर ही बांग्ला

.

खास बात यह है कि ज्योति ने जिस ढाका यूनिवर्सिटी के आसपास के वीडियो बनाए, उसी के छात्रों ने यहां की शेख हसीना का तख्तापलट किया था। केंद्रीय जांच एजेंसियों ज्योति से पता लगा रही हैं कि बांग्लादेश के तख्तापलट में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की क्या भूमिका थी। क्या इसके बारे में ज्योति को कुछ पता है या दानिश ने उसे कोई ऐसी बात बताई थी।

ज्योति फिलहाल 4 दिन के रिमांड पर हिसार पुलिस की कस्टडी में है। जहां उससे पुलिस के अलावा NIA, IB और मिलिट्री इंटेलिजेंस समेत कई केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

वीडियो में बांग्लादेशी खाने के बारे में बताती यूट्यूबर ज्योति।

वीडियो में बांग्लादेशी खाने के बारे में बताती यूट्यूबर ज्योति।

ज्योति के बांग्लादेश टूर से जुड़ी अहम बातें

  • ढाकेश्वरी देवी मंदिर में वीडियो बनाए थे: ज्योति ढाका में प्रसिद्ध ढाकेश्वरी देवी मंदिर गई थी। ज्योति ने अपने ट्रैवल ब्लॉग में इस मंदिर की डिटेल वीडियो बनाई है। उसने मंदिर में आए हिंदू परिवारों से बात भी की थी। इतना ही नहीं यहां मंदिर में दर्शन करने आए लोगों ने बताया था कि दुर्गा पूजा यहां का सबसे बड़ा त्योहार है।
  • सैन्य अधिकारी की गाड़ी का वीडियो बनाया: आमतौर पर ट्रैवल ब्लॉगर खाने-पीने और घूमने फिरने की जगह पर वीडियो बनाते हैं। मगर, ज्योति ने बांग्लादेश में सैन्य अधिकारी की एक गाड़ी के भी कई एंगल से वीडियो शूट किए थे। इस दौरान किसी ने भी ज्योति को नहीं टोका।
  • दानिश के किस लिंक ने मदद की, गर्मियों में क्यों गईं: जांच एजेंसियां यह भी पता कर रही हैं कि ज्योति जब बांग्लादेश गई तो दानिश के किस लिंक ने उसकी मदद की। ज्योति का बांग्लादेश विजिट का टाइम भी एजेंसियों को सोचने पर मजबूर कर रहा है। आमतौर पर गर्मियों के दिनों में पर्यटक बांग्लादेश कम जाते हैं। ज्योति वहां फरवरी में गई थी। आम तौर पर दुर्गा पूजा के आसपास ही भारतीय पर्यटक वहां जाना पसंद करते हैं।
  • दोबारा बांग्लादेश जाने की तैयारी क्यों थी: ज्योति फिर से बांग्लादेश जाने की तैयारी में थी। पुलिस को जांच के दौरान उसके घर से बांग्लादेश के वीजा के लिए फॉर्म भरा मिला था। हालांकि उसमें कोई तारीख नहीं लिखी गई थी। जांच एजेंसियां जानना चाहती हैं कि वह बांग्लादेश फिर क्यों जाना चाहती थी और क्या वहां उसे किसी खास व्यक्ति से मुलाकात करनी थी।

———————————–

ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

यूट्यूबर ज्योति के घर से जब्त मोबाइल-दस्तावेज पुलिस ने लौटाए:पिता बोले- वकील न करने का दबाव बनाया; मुंबई और उज्जैन पुलिस भी पूछताछ करेगी

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के केस में 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है। इसी बीच पुलिस ने उसके पिता हरीश मल्होत्रा और ताऊ से लिए गए डॉक्यूमेंट वापस कर दिए हैं। इसमें तीन मोबाइल फोन, आधार-पैन कार्ड, एटीएम और अन्य दस्तावेज शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>