जेईई मेन से IIT में दाखिला ही नहीं, नौसेना में बनते हैं ऑफिसर
Indian Navy Recruitment 2024: अगर आपने जेईई मेन की परीक्षा को पास कर लिया है और आईआईटी में एडमिशन नहीं लेकर भारतीय नौसेना में जाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. भारतीय नौसेना 10+2 बी.टेक कैडेट एंट्री स्कीम के तहत अविवाहित पुरुषों और महिलाओं के लिए एक्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच में वैकेंसी निकाली है. इसके जरिए जिन उम्मीदवारों का चयन होता है, वे नौसेना में ऑफिसर बनते हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी और उम्मीदवार 20 जुलाई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 40 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी भारतीय नौसेना में ऑफिसर की नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
भारतीय नौसेना में कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स (PCM) में कम से कम 70% कुल अंकों और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार जेईई (मेन) – 2024 के लिए उपस्थित हुए हों.
भारतीय नौसेना में ऐसे होगा चयन
भारतीय नौसेना के इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई कर रहे हैं, उन्हें JEE (मेन) – 2024 रैंक के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए ईमेल और एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा. यह SSB इंटरव्यू सितंबर 2024 से शुरू होकर बैंगलोर, भोपाल, कोलकाता या विशाखापत्तनम में होगा. उम्मीदवारों को अपने कॉल-अप लेटर डाउनलोड करने होंगे और SSB केंद्र में बदलाव का अनुरोध नहीं कर सकते.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
Indian Navy Recruitment 2024 Notification
Indian Navy Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
भारतीय नौसेना में ऐसे करें आवेदन
भारतीय नौसेना 10+2 बी.टेक कैडेट एंट्री स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद लॉग इन करके फॉर्म भरकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian navy, Indian Navy officer, Indian Navy Recruitment, Jee main, Jobs
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 07:55 IST