जूडो खेल में किस्मत आजमाने का सुनहरा मौका, ट्रायल देने खिलाड़ी पहुंच सकते है यहां

रवि पायक/ भीलवाड़ा: खेल प्रतिभा की नगरी के रूप में प्रसिद्ध भीलवाड़ा जिले के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है. सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ओपन ट्रायल आयोजित किया जाएगा, जिससे जिले के युवा राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दिखा सकें.
जूडो ट्रायल की तैयारी
भीलवाड़ा जिला जूडो संघ के तत्वावधान में यह ट्रायल 15 दिसंबर, 2024 को श्रीराम व्यायामशाला जूडो सेंटर, पुर में आयोजित होगा. संघ के जिला सचिव चेतन चौबे ने जानकारी दी कि ट्रायल के माध्यम से राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप के लिए सब जूनियर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.
ट्रायल की पात्रता और कैटेगरी
ट्रायल में भीलवाड़ा जिले के केवल वे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनकी जन्मतिथि वर्ष 2010, 2011 और 2012 के बीच है.
– बालक वर्ग भार श्रेणी: 30, 35, 40, 45, 50, 55, 60, 66 और प्लस 66 किलोग्राम.
– बालिका वर्ग भार श्रेणी: 28, 32, 36, 40, 44, 48, 52, 57 और प्लस 57 किलोग्राम.
आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया
जिला जूडो संघ के अध्यक्ष गिरिराज चौबे ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को निम्नलिखित दस्तावेज लाना अनिवार्य है:
1. आधार कार्ड
2. तीन वर्ष पुराना जन्म प्रमाण पत्र
3. मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र
4. दो पासपोर्ट साइज फोटो
ये सभी दस्तावेज जूडो प्रभारी भगवती लाल शर्मा और जगदीश राजोरा को जमा कराए जाएंगे.
खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका
यह ट्रायल उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो जूडो खेल में अपनी प्रतिभा को निखारते हुए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. संघ का यह प्रयास खेल को प्रोत्साहित करने और युवाओं को एक मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
स्थान: श्रीराम व्यायामशाला जूडो सेंटर, पुर
तारीख: 15 दिसंबर, 2024
समय: दोपहर 3 बजे
खिलाड़ियों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने और अपने दस्तावेज़ों की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 15:52 IST