जुलाना में 4 साल की बच्ची समेत महिला लापता: बिना बताए घर से निकली, 5 माह से मां के पास रह रही थी – Julana News

हरियाणा के जींद जिले के जुलाना कस्बे में एक 25 वर्षीय महिला अपनी 4 साल की बेटी के साथ लापता हो गई है। महिला की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर महिला और बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों का कोई
.
तलाश पर नहीं लगा सुराग
जानकारी के अनुसार महिला पिछले 5 महीने से अपनी मां के पास रह रही थी। उसकी शादी 10 साल पहले फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर में हुई थी। वह अपनी सुसराल छोड़कर मायके आ गई थी। जो कि 24 मई को सुबह 9 बजे अपनी बेटी को लेकर बिना किसी को बताए घर से चली गई। परिवार ने आसपास के क्षेत्रों और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने जनता से की अपील
जुलाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और महिला व उसकी बेटी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि दोनों में से किसी का भी सुराग लगने पर तुरंत सूचना दें।