जुलाई तक के लिए स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी अवधि: मुजफ्फरपुर से पुणे, हावड़ा से रक्सौल और सियालदह से गोरखपुर के लिए गाड़ी, यात्रियों की मांग पर निर्णय – Muzaffarpur News
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर मुजफ्फरपुर से पुणे, हावड़ा से रक्सौल और सियालदह से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यात्रियों की मांग और इस ट्रेन की उपयोगिता को देखते हुए परिचालन अवधि में निम्नानुसार विस्तार किया जा रहा ह
.
1. गाड़ी सं. 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल अब पूरे जुलाई माह 06.07.24 से 27.07.24 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
2. गाड़ी सं. 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल 08.07.24 से 29.07.24 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
3. गाड़ी सं. 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल 06.07.24 से 27.07.24 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
4. गाड़ी सं. 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 07.07.24 से 28.07.24 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी।
5. गाड़ी सं. 03045 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल 01.07.24 से 29.07.24 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी।
6. गाड़ी सं. 03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 02.07.24 से 30.07.24 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार-शुक्रवार को चलाई जाएगी।
7. गाड़ी सं. 03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल 01.07.24 से 29.07.24 तक सप्ताह के हर सोमवार व शनिवार को चलेगी।
8. गाड़ी सं. 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल 02.07.24 से 30.07.24 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार-रविवार को चलेगी।