Published On: Tue, Jul 23rd, 2024

जीतन सहनी मर्डर के आरोपी काजिम अंसारी का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट, पुलिस को अब तक नहीं मिला हथियार


ऐप पर पढ़ें

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी का पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जाएगा। बिहार की दरभंगा पुलिस इसकी तैयारी में जुट गई है। दरअसल, जीतन सहनी की जिस धारदार हथियार से हत्या की गई, उसे अब तक बरामद नहीं किया गया है। इससे पुलिस को हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में दिक्कत आ रही है। पुलिस के मुताबिक काजिम अंसारी बार-बार अपना बयान भी बदल रहा है। उसने गिरफ्तारी के दौरान घटनास्थल के पास पानी के गड्ढे में हथियार फेंकने की बात कही थी। पुलिस ने गड्ढे से पूरा पानी निकाल दिया लेकिन हथियार नहीं बरामद हो पाया।

घटना के दूसरे दिन काजिम ने कहा था कि नशे में रहने के कारण हत्या करने के बाद उसने हथियार को वहीं पर फेंक दिया था। फिर रिमांड पर लेने के बाद उसने कहा कि हत्या में प्रयुक्त हथियार मदरसा रहमानिया में झाड़-फूंक करने वाले के घर की छप्पर पर उसने हथियार डाला। उसके द्वारा बताई गई जगह पर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने दल-बल के साथ पहुंचकर मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली। घर के मालिक और परिजन से पूछताछ भी की गई, लेकिन वहां भी हथियार नहीं मिला। 

घटनास्थल से मिले सबूत कोर्ट में पेश 

जीतन सहनी हत्याकांड में जांच टीम की ओर से इकट्ठा किए गए सभी सबूतों को सोमवार को बिरौल कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट के सामने सभी साक्ष्यों को सील कर संबंधित जांच एजेंसी को भेजने का आदेश दिया गया। वहीं, घटनास्थल से जब्त किये गए कागजात अन्य साक्ष्यों को सील कर थाने में सुरक्षित रखने के लिए अनुसंधानक के हवाले किया गया।

मुकेश सहनी के पिता की हत्या में रसोइया का भी हाथ? 8 संदिग्ध पुलिस के टारगेट पर, चाकू की तलाश जारी

घटनास्थल से मिले कातिल के जींस पैंट, शर्ट, नाखून, सभी उंगलियों के फिंगर प्रिंट, सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर, खून के धब्बे, मृतक के खून, कातिल के कपड़े से मिले खून, नाखून में मिले मांस के टुकड़े, पैर एवं हाथ के निशान, मृतक के नाखून, खाली ग्लास, खाली देसी दारू के 38 पाउच आदि को अनुसंधानकर्ता ने कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट ने इसे सीलबंद कराया।

अन्य तीन आरोपियों को भी रिमांड पर लेगी पुलिस 

जीतन सहनी हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी से पूछताछ में महत्वपूर्ण राज नहीं खुलने पर हत्याकांड में शामिल अन्य तीनों आरोपियों को भी रिमांड लेने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। श्रावणी मेले में व्यस्त रहने के कारण पुलिस कोर्ट में आवेदन नहीं दे सकी। मंगलवार को इन चारों को रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में दिया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>