Published On: Fri, Jul 19th, 2024

जीतन सहनी मर्डर के आरोपी काजिम अंसारी को रिमांड पर लेगी पुलिस, कई सवाल अब भी अनसुलझे


ऐप पर पढ़ें

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को बिहार पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। काजिम को दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित सुपौल बाजार, अफजला टोला निवासी काजिम अंसारी को गिरफ्तार किया था, जिसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी। इस मर्डर केस के कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं। पुलिस ने कहा कि मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज, लकड़ी के बक्से, दस्तावेज आदि को लेकर गहराई से जांच की जा रही है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि रिमांड मिलने के बाद घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और उसमें लिप्त अन्य लोगों के सिलसिले में काजिम से पूछताछ की जाएगी। इधर, घटना के दो दिनों बाद भी जीतन सहनी की हत्या में प्रयुक्त हथियार को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। एसआईटी की टीम मामले की छानबीन में लगी हुई है।

सूद पर पैसे देने की बात गलत, मुकेश सहनी ने पिता की हत्या पर पुलिस की थ्योरी पर उठाए सवाल

दूसरी ओर, पटना से आयी बिहार पुलिस की विशेष टीम बिरौल पुलिस के साथ जिरात गांव में जगह-जगह आरोपियों के बारे में जानकारी ले रही है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी लगातार खंगाला जा रहा है। काजिम की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर सीसीटीवी में नजर आ रहे लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस की टीम ने तीन संदिग्ध लोगों के घरों में भी जाकर छानबीन की है। उनके परिजन से भी जानकारी ली गई है। इसके अलावा पुलिस की टीम स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि जांच प्रभावित होने की बात कहते हुए पुलिस अधिकारी इस संबंध में अभी विस्तृत जानकारी नहीं दे रहे हैं। बता दें कि इससे पूर्व सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस को चार संदिग्ध लोग दिखे थे।

काजिम के बाद उसके साथियों की तलाश तेज, संदिग्धों के घर पुलिस की रेड

घटनास्थल पर टेबल पर तीन खाली गिलास भी मिले थे। मुख्य आरोपी ने भी पुलिस की पूछताछ में कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिए जाने की बात कही है। अब पुलिस इसकी पुष्टि करने में लगी हुई है कि काजिम अंसारी की ओर से लिए गए अन्य आरोपियों के नाम सही हैं या गलत हैं। इस संबंध में बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने कहा कि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द इसका खुलासा किया जाएगा। मिथिला क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक बाबूराम ने बताया कि गिरफ्तार काजिम अंसारी से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। उसने पूछताछ में चार लोगों के शामिल होने की बात बताई है। पुलिस चारों लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है। जैसे ही इन चारों लोगों के खिलाफ सबूत मिल जाएगा। इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>