जींद में बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन: सस्पेंड किए गए कर्मियों को बहाल करने की मांग, सर्कल ऑफिस पर धरना शुरू करने की चेतावनी – Jind News

जींद के सफीदों में बिजली चेकिंग के दौरान गए 4 कर्मचारियों को सस्पेंड किए जाने के विरोध में जिले भर के बिजली निगम कर्मचारियों ने तालमेल कमेटी के आह्वान पर नेहरु पार्क से लेकर लघु सचिवालय परिसर तक प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम सत्यवान मान को मांगों का
.
ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारी विरेंद्र गोयत, राजेश आसन, धर्मवीर बैरागी, अनिल सरोहा, अनिल पोडिय़ा, वरूण वशिष्ठ, कृष्ण, देवीलाल जुलानी, जितेंद्र, पवन ने कहा कि 21 मार्च को अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारी गांव डिडवाड़ा, साहनपुर और मलिकपुर में शिकायत के आधार पर बिजली चोरी की चेकिंग करने के लिए टीम बनाकर गए थे।

जींद में गोहाना रोड पर प्रदर्शन करते बिजली कर्मचारी।
चेकिंग में कॉमर्शियल जगह पर लगा मिला था घरेलू विद्यार्थी
इस चेकिंग टीम द्वारा डिडवाड़ा में एक उपभोक्ता के यहां चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पाया गया कि उस परिसर में बिजली मीटर तो घरेलू लगा हुआ था, लेकिन वहां उस जगह को पशु डेयरी के रूप में उपयोग किया जा रहा था। वहां मौका पर परिसर में आठ से 10 भैंस, नाप-तौल के लिए कांटा और चारा काटने की मशीन भी मौजूद थे।
वहां पर कोई भी रिहायशी गतिविधि नहीं थी। टीम ने विभाग के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट पेश कि उपभोक्ता के परिसर में घरेलू कनेक्शन का मीटर नहीं होकर एनडीएस कैटेगरी का मीटर होना चाहिए। निगम ने उपभोक्ता को दस हजार 314 रुपए जुर्माना अदा करने क नोटिस भेजा, जो उपभोक्ता ने निगम को अदा कर दिया।
दोबारा से रेड की तो डेयरी फार्म चलता मिला
फिर इसी विषय में विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेने पर दूसरी चेकिंग टीम ने उस जगह का दोबारा दो अप्रैल को निरीक्षण किया। दूसरी बार भी वहां कोई रिहायशी गतिविधि नहीं पाकर डेयरी फार्म चलता हुआ पाया गया।

जींद एसडीएम सत्यवान मान को मांगों का ज्ञापन देते बिजली निगम कर्मी।
इसके बावजूद उपभोक्ता ने गलत भ्रामक तथ्य पेश करके बिजली निगम के चार कर्मचारियों पर कार्रवाई करवाई और सभी कर्मचारी को बिना कोई सुनवाई का मौका दिए तीन अप्रैल को कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया। यह सरासर गलत है। इसके चलते सफीदों डिवीजन में कर्मचारियों का धरना 49 दिन से जारी है।
सर्कल ऑफिस पर धरना देने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि जब तक चारों कर्मचारी को बहाल नहीं किया जाता, जींद सर्कल की सभी कार्यालयों पर प्रदर्शन जारी रहेगा। 23 मई को प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कर्मचारियों को दोबारा से बहाली की मांग की गई है। अगर फिर भी सस्पेंड कर्मचारियों को बहाल नहीं किया जाता तो 26 मई से सर्कल कार्यालय पर धरना शुरू कर देंगे।