जींद में नहर में नहाने उतरे 3 बच्चे डूबे: दो को बचाया, तीसरा हुआ लापता, कल शाम नहर में आया था पानी – Julana News

नहर में सर्च अभियान चला रहे ग्रामीण।
जींद जिले में नहर में नहाने के लिए उतरे तीन बच्चे डूब गए। आसपास लोगों ने बच्चों को डूबते देख निकालने की कोशिश की और दो बच्चों को बाहर निकाल कर बचा लिया गया। लेकिन तीसरा बच्चा देर शाम तक भी नहीं मिल पाया। बच्चे की तलाश की जा रही है
.
जुलाना क्षेत्र के करेला गांव के पास से सुंदर ब्रांच नहर गुजर रही है। इसमें शनिवार देर शाम को ही नहरी पानी आया था। रविवार शाम को 6 बजे झमोला गांव के तीन बच्चे 11 वर्षीय अंकित, 10 वर्षीय अनमोल और 11 वर्षीय वंश नहर पर नहाने के लिए चले गए। तीनों ने नहर में छलांग लगा दी। इनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था।

अंकित को ढूंढने के लिए नहर में सर्च अभियान चलाते हुए ग्रामीण।
पानी की गहराई का नहीं था अनुमान
बच्चों ने सोचा कि एक दिन पहले ही नहर में पानी आया है, इसलिए ज्यादा पानी नहीं होगा, लेकिन नहर में पानी ज्यादा था। इसलिए बच्चों के पांव नीचे नहीं लग पाए और वह डूबने लगे। आसपास के लोगों ने डूबते हुए देखा तो वंश और अनमोल को बचा लिया लेकिन अंकित का पता नहीं चल पाया।
घटना की सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर अंकित की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि सर्च अभियान जारी है। बताते चलें कि इससे पहले भी यहां नहाते समय कई बच्चे डूब चुके हैं। दो साल पहले तत्कालीन डीसी ने नहर में नहाने पर प्रतिबंध लगाया था। नोटिस भी लगाए गए थे। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।