जींद में चोरी के दो आरोपी काबू: दिन-दहाड़े मकान में घुसकर चोरी कर ले गए थे गहने और नकदी, बेचने के लिए खड़े थे – Jind News

नरवाना सीआईए पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी।
हरियाणा के जींद में दिन-दहाड़े मकान में घुसकर कैश और गहने चोरी करने के दो आरोपियों को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए चांदी के गहने और नकदी को बरामद कर लिया गया है।
.
नरवाना सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि नरवाना की नई बस्ती के रोहित व सतीश चोरी का माल बेचने की फिराक में हैं। उन्हें मौके पर जाकर पकड़ा जाए तो चोरी की वारदात का खुलासा हो सकता है।
इस पर टीम बताई गई जगह पर पहुंची और दोनों को दबोच लिया। उनके कब्जे से चांदी के गहने और कैश बरामद हुआ। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की र्ग तो पता चला कि दोनों आरोपियों ने हरिनगर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
इसके बाद मामले का पता किया गया तो पता चला कि 29 अप्रैल 2023 को नरवाना के हरि नगर में कमलेश के मकान से दिन-दहाड़े घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ कर वहां से गहने और नकदी चोरी की थी। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर बाकी वारदातों के बारे में पूछताछ करेगी।