जींद में घर में घुसकर की मारपीट: 10 लाख रुपए मांगे, लड़की के मुंह में हाथ डाल खींची जीभ, पिस्तौल का बट मारा – Jind News

जींद शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा के जींद में दो महिला समेत पांच लोगों ने घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की और 10 लाख रुपए की डिमांड की। महिलाओं के साथ गलत हरकत की तथा लड़की के मुंह में हाथ डालकर उसकी जीभी खींच ली। व्यक्ति पर पिस्तौल के बट के साथ हमला किया। शहर थाना पुलिस न
.
पुलिस को दी शिकायत में भिवानी रोड बूढ़ा बाबा बस्ती निवासी छज्जू राम ने बताया कि 24 मई को सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर वह घर पर मौजूद था। तभी विकास नगर निवासी कुलदीप, उसकी पत्नी बबली, बेटा यशवंत, वजीर और उसकी पत्नी धौली उनके घर में जबरदस्ती घुस आए। आते ही आरोपियों ने 10 लाख रुपए मांगने शुरू कर दिए।
रुपए नहीं दिए तो लड़की को उठा ले जाने की दी धमकी
आरोपियों ने उसकी बेटी का हाथ पकड़कर खींचा और धमकी दी कि अगर रुपए नहीं दिए तो उसकी बेटी को उठा ले जाएंगे और सभी को जान से मार देंगे। आरोपियों ने उसकी बेटी का हाथ पकड़ा तो उसकी दूसरी बेटी निशु ने विरोध किया और चिल्लाने लगी तो कुलदीप के बेटे ने यशवंत ने उसे पकड़ लिया और उसकी छाती में मुक्के मार तथा नीचे गिराकर उसके मुंह में उंगली डाल कर जीभ खींच दी।
छज्जू राम उसका बचाव करने लगा तो यशवंत ने पिस्तौल निकाल कर उसके सिर में बट मारा। कुलदीप ने उसे लाठियों के साथ पीटा। वजीर और बबली ने उसकी पत्नी सलिंद्र के साथ मारपीट की। नुकीली चीज के साथ भी आरोपियों ने उन पर वार किए। पुलिस ने कुलदीप, बबली, यशवंत, वजीर और धौली के खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।