जींद में कैंटर ड्राइवर से लूटे 5.17 लाख: कार सवार युवकों ने पीटा, मंडी से मुर्गे बेचकर लौट रहे थे, आरोपी भागे – Jind News

सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जींद जिले में गोहाना रोड पर कैंटर ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट कर सवार युवक लाखों रुपए लूट करके फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने लुटेरों की तलाश में जुटी है।
.
जानकारी के अनुसार जींद की अजमेर बस्ती के रहने वाले फिरोज और हसनुपर गांव निवासी अंकित शुक्रवार को दिल्ली मंडी में मुर्गे बेचने के बाद वापस लौट रहे थे। जींद गोहाना मार्ग पर क्रेटा कार सवार कुछ युवक आए और उनके कैंटर के आगे गाड़ी अड़ा दी।
5.17 लाख लूट कर हुए फरार
इसके बाद फिरोज और अंकित के साथ मारपीट कर आरोपी कैंटर में मुर्गे बेचने के बाद रखी 5 लाख 17 हजार रुपए की नकदी को लेकर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद फिरोज ने इसकी सूचना मालिक और पुलिस को दी।
फिरोज और अंकित का कहना है कि क्रेटा में कई आरोपी मौजूद थे। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि लूट की घटना की सूचना मिली थी। सिविल लाइन थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला संदिग्ध लग रहा है।