जींद पहुंची सुनैना चौटाला का PM पर बयान: कहा, अपनी पत्नी को नहीं रख सकते तो सिंदूर की कीमत क्या समझेंगे पीएम मोदी – Jind News

जींद में इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए
हरियाणा के जींद पहुंची इनेलो महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा के राज में महिलाओं का मान-सम्मान और इज्जत सुरक्षित नहीं है। भाजपा के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि जब देश के पीएम नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी को साथ नहीं रख सकते तो वो
.
सुनैना चौटाला ने कहा कि कभी BJP सरकार में खेल मंत्री रहते संदीप सिंह ने एक महिला का यौन शोषण किया। अब बीजेपी के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम के आतंकी हमले में अपने पति और दूसरे परिजनों को खोने वाली महिलाओं का अपमान किया है।
रामचंद्र जांगड़ा ने माफी नहीं मांगी तो सड़कों पर उतरेगी इनेलो
अगर रामचंद्र जांगड़ा ने इसके लिए महिलाओं के पैर पड़कर माफी नहीं मांगी और भाजपा ने उनसे राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिलवाया, तो महिला इनेलो जांगड़ा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेगी। भाजपा की सोच ही महिला विरोधी है।
मनोहर लाल खट्टर जब सीएम थे और संदीप सिंह उनकी कैबिनेट में खेल मंत्री थे, तब संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच ने अपना यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे। मनोहर लाल खट्टर ने संदीप सिंह को पद से हटाने की बजाय विधानसभा में कई बार कहा कि संदीप सिंह नहीं हटेंगे और इस्तीफा नहीं देंगे। यह भाजपा की महिलाओं के प्रति गंदी सोच का बहुत घिनौना उदाहरण था।
सिरसा विधायक और भरत बेनीवाल को कहा मौका परस्त
बीजेपी नेता बृजभूषण के खिलाफ खिलाड़ी सड़कों पर प्रदर्शन कर रही थी तो उन्हें बाल पकड़ कर खींचा गया। भाजपा नेताओं की वीडियो वायरल हो रही हैं लेकिन इनके प्रति कोई ठोस एक्शन नहीं लिया जा रहा।
सिरसा विधायक और भरत बेनीवाल क़ो लेकर कहा ये लोग मौका परस्त हैं, जहां मलाई मिलेगी वो लोग वही जाएंगे, ऐसे लोग कभी नेता नहीं बन सकते। गोकुल सेतिया अपनी ही पार्टी के प्रति वफादार नहीं हैं, ऐसे नेता बहती गंगा मे हाथ धोने वाली बात है
पीएम पर साधा निशाना
सुनैना चौटाला ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा द्वारा घर-घर सिंदूर बांटे जाने पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने धर्मपत्नी को अपने साथ नहीं रख पाए। ऐसे लोगों के मुंह से महिलाओं के सिंदूर की बात शोभा नहीं देती। जब भाजपा के लोग घर-घर सिंदूर लेकर जाएंगे, तब महिलाएं उनकी खबर लेंगी।
इनेलो से नहीं अजय चौटाला का कोई नाता सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो से पूर्व सांसद अजय चौटाला का कोई नाता नहीं है। यह सही है कि अजय चौटाला पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के बड़े बेटे हैं। वह जेजेपी में हैं और इनेलो से उनका कोई लेना-देना नहीं। उन्होंने कहा कि महिला इनेलो के संगठन को मजबूत बनाया जाएगा। इसके लिए हलका स्तर पर ऐसी महिलाओं की तलाश की जा रही है, जो अपने साथ 15 से 20 महिलाओं को जोड़ सकें।