जिसका डर था वही हुआ…इस राज्य के 30 में से 26 जिलों में संकट के बादल

भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में मौसम ने फिर से करवट लेना शुरू कर दिया है. लो-प्रेशर सिस्टम अब डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है. अब इसका असर भी दिखने लगा है. ओडिशा के 30 में से 26 जिलों में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. तूफानी हवा के चलते समंदर के सेहत के बिगड़ने की आशंका भी बढ़ गई है. बंगाल की खाड़ी में ऊंची-ऊंची लहरें उठने का अनुमान है. इसे देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने समंदर में जानेवालों के लिए खास चेतावनी जारी की है. मछुआरों को बंगाल की खाड़ी में न जाने की वॉर्निंग दी गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के और मजबूत होने का पूर्वानुमान जताया था.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 16:40 IST