Published On: Wed, Aug 21st, 2024

जिले में भारत बंद का मिलाजुला असर रहा

Share This
Tags


मधुबनी, निज संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के हाल के आरक्षण पर हुए फैसले के खिलाफ भारत बंद का जिले में मिलाजुला असर देखने को मिला है। मुख्य सड़क पर बड़े वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ। वहीं संपर्क रूट में अवागमन कम प्रभावित हुआ। मधुबनी स्टेशन पर लगभग एक घंटे लोकल ट्रेन को रोक कर प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध जताया है। सुबह में आठ बजे के बाद से बंद समर्थकों ने विभिन्न स्थानों पर सड़क पर निकल कर विरोध जताया। शहर में स्टेशन चौक और थाना चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। बाजार में बंद का असर शहर में नहीं रहा। कार्यालयों में उपस्थिति कम रही लेकिन कामकाज सामान्य रहा। एहतियात बरतते हुए कई निजी स्कूल बंद रहे। चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य सड़क जाम होने के कारण केंद्र पर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि बंद समर्थकों ने स्कूली बस, ऐंबुलेंस और आवश्यक सामग्रियों वाले वाहनों को बंद से अलग रखा। जिले के एनएच पर विभिन्न हिस्से में बंद समर्थकों ने जाम कर अवागमन को लगभग चार घंटे क लिए बाधित किया।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>