Published On: Mon, Oct 21st, 2024

जिले की सभी पंचायतों में मनरेगा से बनेगा खेल मैदान

Share This
Tags


मधुबनी में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई। सभी बीडीओ को खेलो इंडिया के तहत स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने पंचायतों…

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 21 Oct 2024 05:33 PM
share Share

मधुबनी, नगर संवाददाता। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई। डीएम ने सभी बीडीओ को खेलो इंडिया के तहत सभी प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण के लिए उचित खेल मैदान का अविलम्ब प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। जिले की सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत खेल मैदान बनाने को लेकर उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी एवं डीडीसी को कई निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पंचायतस्तरीय कर्मी पंचायत सरकार भवन में बायेामेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करवाना सुनिश्चित करे। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि सितंबर माह में विभिन्न मानकों के आधार पर प्रदर्शन में टॉप पांच में क्रमश लदनियां, मधेपुर, रहिका, खजौली व पंडौल बीडीओ रहे जबकि अंतिम पांच में क्रमश: फुलपरास, लखनौर, खुटौना, झंझारपुर एवं लौकही बीडीओ रहे। डीएम ने कहा कि लगातार पांच महीने निम्न प्रदर्शन करने वाले बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक माह की समीक्षा बैठक में मानकों में अनिवार्य रूप से प्रगति दिखनी चाहिए। आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि सभी बीडीओ, सीओ एवं सीडीपीओ आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को लेकर प्रत्येक सप्ताह अचूक रूप से बैठक करें। डीएम ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा प्रीसेसिंग इकाई का निर्माण, कचरा प्रबंधन सामग्रियों का क्रय, कचरा का उठाव, यूजर चार्ज की वसूली, वर्मी कंपोस्ट का निर्माण,प्लास्टिक कचरा की बिक्री, स्चच्छता कर्मियों का भुगतान, ओडीएफ प्लस आदि का प्रखंडवार किया समीक्षा। डीएम ने स्वच्छता कर्मियों के लंबित भुगतान को लेकर भी गंभीरतापूर्वक प्रयास करने के निर्देश दिए। यूजर चार्ज की वसूली में सबसे निम्न प्रदर्शन पंडौल का आया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि यूजर चार्ज के रूप में वसूली गई शत प्रतिशत राशि खाते में अनिवार्य रूप से जमा करें। डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि पंचायतों में कचरा प्रबंधन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सुचारू रूप से चलाने को मासिक शुल्क के रूप में 30 रुपये प्रतिमाह की वसूली हर हाल में सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, निदेशक डीआरडीए, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा हेमंत कुमार आदि उपस्थित थे।

सभी बीडीओ कार्यालय की कार्यसंस्कृति में लाएं सुधार

जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को कार्यालय की कार्यसंस्कृति में सुधार लाने का भी निर्देश दिया तथा कार्यालय की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की भी बात कही। पंजियों के रखरखाव एवं संधारण को लेकर भी कई निर्देश दिए। उन्होंने लॉग बुक का संधारण अनिवार्य रूप से करने एवं नियमित रूप से लॉग बुक की जांच करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंडों के निरीक्षण के क्रम में पंजियो के संधारण नही पाए जाने पर संबधित बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी संबंधित कार्यालय में अपनी अनिवार्य उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करें।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>