Published On: Tue, Jul 30th, 2024

जिनकी जाति का पता नहीं, वे गणना की बात करते हैं; अनुराग के तंज पर तमतमाए राहुल और अखिलेश


लोकसभा में अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच मंगलवार को दिलचस्प बहस हुई। यही नहीं जातिगत जनगणना के मसले पर बहस तो निजी टिप्पणियों तक पहुंच गई और हंगामा बरपने लगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज जातिगत जनगणना का भूत कुछ लोगों को सवार है। उन्होंने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर बिना किसी का नाम लिए कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं है, वह गणना की बात करता है। अनुराग ठाकुर की इस टिप्पणी पर राहुल गांधी तमतमा गए। उन्होंने कहा, ‘जितना आप लोग मेरा अपमान करना चाहते हैं, करिए। मैं सह लूंगा। लेकिन जातिगत जनगणना हम कराके रहेंगे।’ 

इस पर अनुराग ठाकुर ने फिर से तंज कसा और कहा कि उसमें आपको अपनी जाति भी लिखनी पड़ेगी। इन्हें तो बीच में बोलने के लिए भी पर्ची आती है। आखिर उधार की बुद्धि से काम कैसे चलेगा। कुछ लोगों पर जातिगत जनगणना का भूत सवार है। मैंने कहा था कि जिसको जाति का पता नहीं, वह गणना की बात करता है। मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया था। जवाब देने कौन खड़े हो गए। इस पर राहुल गांधी फिर से खड़े हुए। उन्होंने कहा, ‘जो भी इस देश में ओबीसी, दलित और आदिवासी की आवाज उठाता है, उसको गाली खाना ही पड़ता है। मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा।’ 

यूपी जबसे हारे, कोई नमस्कार नहीं कर रहा; हराने वाले… अखिलेश का हमला

यही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि महाभारत की बात हुई तो अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिख रही थी। इसी तरह मुझे भी जातिगत जनगणना ही दिख रही है, जो हम कराके मानेंगे।’ राहुल गांधी ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मगर मैं उनसे माफी नहीं चाहता। मैं तो लड़ाई लड़ रहा हूं, जितनी चाहें गाली दें। यही नहीं इस मामले में अखिलेश यादव ने भी डिबेट में दखल दिया। उन्होंने कहा कि आप किसी की जाति नहीं पूछ सकते। वहीं अनुराग ठाकुर ने दोहराया कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया था। फिर कोई क्यों खड़ा हो रहा है। मेरी बात का रिकॉर्ड चेक किया जा सकता है। 

‘आपकी मीम्स बनती हैं, रील के नहीं रियल नेता बनिए’

भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘मीम्स आपकी खूब बनती हैं। सिर्फ रील के नेता मत बनिए। रियल के नेता बनिए। कुछ लोग ऐक्सिडेंटल हिंदू हैं। इसलिए महाभारत का ज्ञान नहीं है। इसका ज्ञान भी ऐक्सिडेंटल है। उस नेता के अलावा कौन नहीं जानता कि अभिमन्यु का चक्रव्यूह में वध 6 नहीं बल्कि 7 लोगों ने किया था।’ 

ठाकुर ने कहा- पर्ची देखकर बोलते हैं राहुल गांधी, जो बनकर आती है

अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल जी ने कभी महाभारत पढ़ा क्या देखा भी नहीं होगा। इनको शायद अंकल सैम ने लिखकर दिया होगा। कहीं से पर्ची बनकर आई होगी और कूल डूड बनने का प्रयास किया होगा। कल जो चक्रव्यूह में फंसाने की बात कर रहे थे, वह कर्ण को करणा कह रहे थे और कृपाचार्य को कृपचर कह रहे थे। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पुस्तक द ग्रेट इंडियन नॉवेल का जिक्र किया और कहा कि यदि राहुल गांधी उसे ही पढ़ लें तो महाभारत का कुछ पता चल जाएगा। 

मैं मिलिट्री स्कूल का छात्र, मैं कैप्टन; सदन में भिड़ गए अखिलेश-अनुराग

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>