Published On: Sat, Aug 3rd, 2024

जारी है तबाही वाली बारिश! उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक IMD का अलर्ट


Weather Monsoon Update: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. पहाड़ों पर बारिश तो तांडव मचा रही है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक बारिश के कारण कई लोगों की जान चली गई है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी मध्य प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश के लिए “रेड” अलर्ट जारी किया है. साथ ही IMD ने हिमाचल प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, कोंकण, गोवा, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, असम और मेघालय सहित देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग के अनुसार वायनाड सहित केरल के चार उत्तरी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 3 अगस्त से, बारिश की गतिविधि में काफी कमी आएगी. इसके बाद अगले चार दिनों तक केवल हल्की से मध्यम बारिश का अनुभव होगा. IMD के अनुसार, 3 अगस्त से 5 अगस्त तक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें- प्‍लान 7 लाख के लिए, आबादी हो गई 3.3 करोड़, आप चाहते हैं फ्रीबी कल्‍चर… केजरीवाल सरकार पर इस तरह बरसा हाईकोर्ट

दिल्ली का मौसम
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी रही. बीच-बीच में धूप भी निकलती रही. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. कहीं- कहीं पर बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रहने की संभावना है.

उत्तराखंड में तबाही का मंजर
वहीं उत्तराखंड में अबतक 13 लोगों की मौत हुई है. हरिद्वार में चार, टिहरी में तीन, देहरादून में तीन, चमोली ,रुद्रप्रयाग और नैनीताल में एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है. जबकि 16 लोगों के लापता होने की सूचना है. बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. तेज बहाव के कारण सड़कें बहने से कई लोग फंसे हुए हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अभी भी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है.

हिमाचल में बारिश का अलर्ट
हिमाचल में भी बारिश ने खूब कहर बरपाया है. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने तीन व चार अगस्त के दौरान भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. लाहुल स्पीति, किन्नौर व सिरमौर को छोड़ बाकी जिलों के लिए तीन व चार अगस्त को और उसके बाद सात व आठ अगस्त को आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है.

अगले 24 घंटे में कहां-कहां होगी बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान, झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है. सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तर तेलंगाना, दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तरी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, मराठवाड़ा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. लद्दाख, पंजाब के पश्चिमी हिस्सों, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है.

Tags: IMD alert, Mausam News, MP weather forecast, Weather Update

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>