जाम नाले से जलनिकासी हो रही प्रभावित

बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में जलनिकासी का मुकम्मल प्रबंध नहीं किया जा सका है। जो नाले बने हैं, वह कचरों से जाम हैं। इस कारण जब भी बारिश होती है, न सिर्फ बाजार आनेवाले लोगों बल्कि प्रखंड कार्यालय में अपने काम से आए ग्रामीणों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। कीचड़ व जलजमाव के बीच आना-जाना पड़ता है। फिसलकर गिरने की आशंका बनी रहती है।