जाखल पंचायत समिति में सियासी उथल-पुथल: अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 3 जून को एडीसी कार्यालय में होगी वोटिंग – Jakhalmandi News

उपतहसील कार्यालय जाखल, जिला फतेहाबाद।
फतेहाबाद जिले के जाखल ब्लॉक की पंचायत समिति में सियासी हलचल तेज हो गई है। समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में फतेहाबाद के एडीसी कार्यालय से आधिकारिक पत्र जारी किया गया है। अविश्वास
.
10 सदस्यों को भेजा पत्र
वहीं पंचायत समिति के सभी 10 सदस्यों को बैठक के लिए पत्र भेजकर आमंत्रित किया गया है। इस दौरान सभी सदस्य अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अपना मत देंगे। जाखल के खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी किन्नी गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जारी पत्र के अनुसार सभी संबंधित सदस्यों को बैठक की सूचना दे दी गई है। एडीसी कार्यालय ने जाखल खंड और पंचायत विकास कार्यालय को भी इस बारे में सूचित कर दिया है।