जहानाबाद भगदड़: आंखों देखी… सीढ़ी पर आगे बढ़ने की आपाधापी में हाथापाई, पुलिस की लाठी देख भागने लगे, फिर मौत

Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 12 Aug 2024 10:22 AM IST
Bihar News : सावन पर बिहार के शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में महादेव के प्रसिद्ध धाम में सुरक्षा इंतजाम कितना बुरा था, यह जहानाबाद भगदड़ में बचे लोगों ने ‘अमर उजाला’ से कह सुनाया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कई खुलासे किए।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के जहानाबाद में सावन की चौथी सोमवारी पर बड़ा हादसा हुआ। वाणावर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ धाम में भगदड़ मचने से पांच महिलाओं समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने जो खुलासे किए वह चौंकाने वाले थे। उनका दावा है पुलिस-प्रशासन अगर सजग रहती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। मरने वालों को परिजनों ने तो यह तक आरोप लगा दिया कि अगर पुलिस लाठियां नहीं चटकाती तो भगदड़ ही नहीं मचती। पुलिस की लाठी के डर से लोग इधर-उधर भागने लगे। इधर, प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमार ने बताया कि सीढ़ी पर फूलवालों के बीच हाथापाई हुई। वहां पुलिस भी नहीं थी। अगर पुलिसकर्मी रहते तो फूलवालों के बीच हाथापाई भी नहीं होती। यह सब मेरे सामने ही हुआ। इतने सारे हममें से लोग वहां फंसे हुए थे, किसी ने मुझे वहां से निकाला। अगर मैं एक या दो मिनट और वहां फंसा रहता, तो भगदड़ के कारण मेरी मौत हो जाती। वहीं अस्पताल में एक महिला ने बताया कि धक्का-मुक्की के कारण ही ऐसा हुआ। भीड़ पूरी तरह बेकाबू हो गई थी।