Published On: Wed, Aug 14th, 2024

जहानाबाद के मंदिर में भगदड़ का कौन जिम्मेदार, 8 पर केस दर्ज; मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों पर भी ऐक्शन


बराबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर के पास रविवार की मध्य रात्रि हुई भगदड़ के सिलसिले में सात -आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मखदुमपुर के बीडीओ स्वाति कुमारी के बयान पर विशुनगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है। विशुनगंज थाने की पुलिस ने बराबर पर्यटक थाने में केस रजिस्टर्ड करने के लिए आवेदन भेज दिया है।

चौथी सोमवारी पर सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर तक विभिन्न प्वाइंटों पर प्रतिनियुक्ति किए गए सभी दंडाधिकारियों और बलों से स्पष्टीकरण किया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा हादसे की जांच के लिए गठित चार सदस्यीय टीम ने तफ्तीश तेज कर दी है।

जांच के क्रम में ही मंगलवार को यह बात सामने आई की घटनास्थल के पास ड्यूटी पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर भगदड़ में फंसे तीन-चार बच्चों को भीड़ से खींचकर उनकी और अपनी जान बचाई थी। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मंगलवार की देर शाम यह जानकारी दी।

इसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि घटना के लिए जिम्मेवार दोषी लोगों को चिन्हित कर विधि – सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि संपूर्ण बराबर मेले में और पहाड़ के ऊपर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदढ़ बनाने के लिए अतिरिक्त बल प्राप्त हुए हैं जिन्हें ड्यूटी पर लगा दिया गया है। पांचवी सोमवारी को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन विशेष रुप से सजग है।

फूल विक्रेता से पुलिस कर रही पूछताछ

विशुनगंज थाना के बराबर पहाड़ मंदिर परिसर के पास रविवार की रात हुए हादसे के सिलसिले में पुलिस ने एक फूल विक्रेता को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि इसकी अभी तक किसी भी पुलिस पदाधिकारी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बराबर भगदड़ के सिलसिले में सात – आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया है कि जिस फूल विक्रेता को हिरासत में लिया गया गया उनकी दुकान मंदिर परिसर के पास संचालित थी। घटना के बाद से कई दुकानदार फरार हैं।

मजिस्ट्रेट को शो-काउज नोटिस

एसपी ने जानकारी दी कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच टीम के द्वारा अनुसंधान तेज कर दिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिस वक्त घटना हुई उस समय एनसीसी कैडेट के लोग ड्यूटी पर नहीं थे। उनकी ड्यूटी रात एक बजे से शुरू होने वाली थी जबकि घटना करीब सबा 12 बजे के आसपास हुई थी। उन्होंने यह भी बताया कि बराबर पहाड़ पर स्थित मंदिर तक जाने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर सुरक्षा के लिहाजन 25 पॉइंट बनाए गए थे और उन सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

सभी से शो – काउज किया गया है। चौथी सोमवारी को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई थी। लेकिन अचानक फूलमाला विक्रेता और कुछ युवा श्रद्धालुओं के साथ हुई झड़प के बाद हादसे हो गए। बता दें कि बराबर पहाड़ पर हुई भगदड़ में आठ लोगों की जान चली गई थी जिसमें सात महिलाएं शामिल थीं। करीब 30 लोग जख्मी हुए थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>