Published On: Tue, Dec 17th, 2024

जस्टिन ट्रूडो को ‘दुख’ देने वाली महिला कौन? कैसे एक झटके में बढ़ा दी कनाडा के PM की मुसीबत



Chrystia Freeland News: भारत से पंगा लेने वाले जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी डगमगाने लगी है. चुनाव से पहले ही उनकी सरकार पर खतरा मंडराने लगा है. एक ओर ट्रूडो के खालिस्तान समर्थक यार जगमीत सिंह उनका इस्तीफा मांग रहे हैं. दूसरी ओर डिप्टी पीएम और कनाडा की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस्तीफा देकर टेंशन और बढ़ा दी है. क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सोमवार को जस्टिन ट्रूडो कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. सूत्रों का दावा है कि ट्रूडो चाहते थे कि फ्रीलैंड वित्त की जगह कोई और विभाग अपने पास रखें. मगर डिप्टी पीएम फ्रीलैंड को यह मंजूर न था. आखिरकार उन्होंने इस्तीफा देना ही सही समझा. फ्रीलैंड के इस फैसले की ट्रूडो की जरा भी उम्मीद नहीं थी. फ्रीलैंड के इस्तीफे से ट्रूडों की मुसीबत बढ़ गई है. विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया है. अब सवाल है कि आखिर ट्रूडो को दुख देने वालीं फ्रीलैंड कौन हैं, उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया?

अचानक ट्रूडो क्यों चौंके?
सबसे पहले जानते हैं कि हुआ क्या. सोमवार सुबह क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया. हैरानी की बात ये है कि फ्रीलैंड उसी दिन शाम को लिबरल सरकार के आर्थिक अपडेट पेश करने वाली थीं. सूत्रों का दावा है कि ट्रूडो चाहते थे कि फ्रीलैंड वित्त की जगह कोई और विभाग अपने पास रखें. मगर डिप्टी पीएम फ्रीलैंड को यह मंजूर न था. आखिरकार उन्होंने इस्तीफा देना ही सही समझा.

कौन हैं क्रिस्टिया फ्रीलैंड?
क्रिस्टिया फ्रीलैंड का पूरा नाम क्रिस्टीना एलेक्जेंड्रा फ्रीलैंड है. उनका जन्म 1968 में पीस रिवर, अल्बर्टा में हुआ था. फ्रीलैंड ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्लावोनिक स्टडीज में मास्टर डिग्री हासिल की है. वह मीडिया जगत का बड़ा फेस रही हैं. फाइनेंशियल टाइम्स, द ग्लोब एंड मेल और रॉयटर्स जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में संपादकीय पदों पर रह चुकी फ्रीलैंड ने 2013 में पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में कदम रखा.

सियासी करियर
क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने 2013 में ही लिबरल पार्टी के टिकट पर टोरंटो सेंटर सीट से जीत हासिल की. साल 2015 में नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उन्हें अपनी पहली कैबिनेट में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री बनाया. 2019 में उन्हें उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. 1977 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पियरे ट्रूडो ने उप प्रधानमंत्री का पद बनाया था. 2006 से ये पद खाली पड़ा था. 2020 में क्रिस्टिया फ्रीलैंड को वित्त मंत्री की जिम्मेदारी भी सौंपी गई. सोमवार को उन्होंने इन दोनों ही पदों से इस्तीफा दे दिया.

आखिर क्यों दिया इस्तीफा?
क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि प्रधानमंत्री ने उन्हें शुक्रवार को ही बता दिया था कि वो उन्हें वित्त मंत्रालय से हटाने वाले हैं. पीएम ने उन्हें कैबिनेट में कोई दूसरा पद देने की पेशकश भी की थी, लेकिन उन्होंने ये साफ नहीं किया था कि वो उन्हें कौन सा पद देंगे. इसके बाद क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने फैसला लिया कि उनके पास कैबिनेट से इस्तीफा देने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है. उन्होंने अपने पत्र में जस्टिन ट्रूडो को संबोधित करते हुए लिखा कि अपना फैसला लेते वक्त ये साफ कर दिया कि अब आप मुझ पर भरोसा नहीं करते और ना ही आपको लगता है कि मेरे पास वो अधिकार है जो इस पद के साथ आते हैं.

Tags: Canada, Canada News, Justin Trudeau

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>