Published On: Fri, Jul 19th, 2024

जल जीवन मिशन में घोटाला कर 3 साल में करोड़पति बना, जानें कौन हैं संजय बड़ाया


जयपुर. केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन में राजस्थान में हुए घोटाले की जांच में लगातार बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं.
ये खुलासे जल जीवन मिशन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे में आए संजय बड़ाया से की जा रही पूछताछ में हुए हैं. इस घोटाले का मास्टर मांइड संजय बड़ाया महज कुछ महीनों में करोड़पति बन गया. तीन साल पहले तक सालाना सात लाख रुपये कमाने वाला बड़ाया जल जीवन मिशन में घोटाला कर बड़ा बिल्डर डेवलपर बन गया.

जल जीवन मिशन घोटाले में दो दिन पहले 16 जुलाई की रात को ईडी गिरफ्त में आया संजय बड़ाया जयपुर के बनीपार्क का रहने वाला है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक संजय बड़ाया 2022 तक मैसर्स मेरूलैंड्स इंश्योरेंस कंपनी में जॉब करता था. उस समय बड़ाया को महज 7 लाख रुपये सालाना वेतन मिलता था. संजय बड़ाया पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी का खासमखास है.

संजय ने जयपुर में करोड़ों का कारोबार किया
उसके बाद उसने जल जीवन मिशन में एंट्री की. बाद में घोटाले-दर-घोटाले कर वह मात्र तीन साल में बड़ा बिल्डर डेवलपर बन गया. उसने अपनी मैसर्स चमत्कारेश्वर बिल्डर्स एंड डेवलपर नाम से नई कंपनी बनाई. उसने अपनी पत्नी नैना बड़ाया को भी रियल एस्टेट कंपनी में पार्टनर बनाया. इस कंपनी के नाम से उसने जयपुर में करोड़ों का कारोबार किया. उसने फर्जी दस्तावेजों से जेडीए पट्टे की जमीने हड़पने के भी प्रयास किए.

संजय के पिता किराने की दुकान चलाते थे
ईडी की जांच में सामने आया संजय बड़ाया के पिता हरि नारायण बड़ाया कल्याण किराना स्टोर के नाम से दुकान चलाते थे. संजय ने पिता के किराना स्टोर को श्रीजी ट्रेडिंग कंपनी में बदल दिया. उसने जल जीवन मिशन में ठेकेदार रहे पदम जैन की कंपनी से पिता के खातों में ली करोड़ों रुपये की घूस ली. घूस की यह रकम श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी के खातों से ट्रांसफर हुई थी.

पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी को भी ED समन जारी कर चुकी है
बहरहाल संजय बड़ाया ED के पास चार दिन की रिमांड पर है. ईडी के अधिकारी संजय बड़ाया से पूछताछ कर रहे हैं. उसमें और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. जल जीवन मिशन के इस घोटाले में ईडी पूर्व में तत्कालीन मंत्री महेश जोशी को भी समन जारी कर चुकी है. बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा ने जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ रुपये के घोटोले का आरोप लगाया था.

Tags: Jaipur news, Jal Jeevan Mission scam, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>