जलजमाव से फैल रही गंदगी, संक्रमण का खतरा: डायरिया से बचने के लिए बाहर के खाने से परहेज करने की सलाह, साफ-सफाई भी जरूरी – Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर जिले में 72 घंटे बारिश रुक-रुककर हो रही है। ऐसे में लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन बारिश की वजह से कई इलाके में जलजमाव हो गया। जिससे कई तरह के इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। आसपास गंदा पानी जमा होने से और जगह-जगह गंदगी फैलने से
.
जिससे हम कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में डायरिया के मरीज सामने आने लगे हैं। इससे बचने के लिए सफाई और ताजा खाना-पान जरूरी है।
गंदे पानी में डायरिया तेजी से फैलता
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि बरसात में गंदे पानी के कारण डायरिया काफी तेजी से फैलता है, इसलिए कुंए, हैंडपंप, बोरिंग जो भी पानी पीने के लिए उपयोग किया जाता है, उसको साफ रखने की व्यवस्था की जाए। इसमें स्वास्थ्य विभाग कि ओर से क्लोरीन, ब्लीचिंग पावडर का इस्तेमाल किया जा रहा हैं, जिससे बैटीरिया पैदा करने वाला कीड़ा मर जाए। इस तरह का डायरिया डेंजरस होता है, ये शरीर में तेजी से फैलता है। बचाव का एकमात्र उपाय पानी साफ पीना और बाजा र के खाने से परहेज करना है।