Published On: Thu, Dec 5th, 2024

जयपुर से जैसलमेर और बेंगलुरु के लिए शुरू हुई फ्लाइट कनेक्टिविटी, इन शहरों में जल्द शुरू होगी एयर कनेक्टिविटी



जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 शुरुआत होने के बाद से इंटरनेशनल फ्लाइट्स के साथ ही लगातार घरेलू फ्लाइट्स की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं, हाल ही में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जयपुर से जैसलमेर और बेंगलुरु के लिए एयर कनेक्टिविटी शुरू हुई. जयपुर से जैसलमेर के लिए फ्लाइट 6ई-7675 शुरू हुई है. जो जयपुर से सुबह 9:20 बजे रवाना हुई और 11:05 बजे जैसलमेर पहुंची.

वहीं जयपुर से बेंगलुरु के लिए 6ई-6243 शुरू हुई है जो बेंगलुरु से सुबह 7:55 बजे जयपुर आएगी और वापसी में जयपुर से सुबह 8:40 बजे बेंगलुरु जाएगी, साथ ही जयपुर से उदयपुर के लिए पहले से एक फ्लाइट का संचालन हो रही है इसके अलावा उदयपुर के लिए प्रत्येक रविवार को एक अतिरिक्त फ्लाइट चलेगी, जो जयपुर से सुबह 10:35 बजे जाएगी और वापसी में उदयपुर से दोपहर 1:05 बजे जयपुर पहुंचेगी. आपको बता दें सर्दियों में टूरिस्ट सीजन को देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट से लगातार अलग-अलग शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है.

इन शहरों के लिए भी जल्द शुरू होगी एयर कनेक्टिविटी
हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट से अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधे फ्लाइट शुरू हो गई थी जिसके बाद अब जैसलमेर और बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर अब फ्लाइट की संख्या 70 के लगभग हो गई है. जैसलमेर और बेंगलुरु के अलावा जल्द ही जयपुर एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल के चलते गुवाहाटी, रांची, नागपुर, पटना, भुवनेश्वर, गोवा और हिसार जैसे शहरों के लिए भी जल्दी फ्लाइट्स शुरू होने वाली है. आपको बता दें इन शहरों के लिए जयपुर से पहले भी उड़ानें शुरू की गई थी, लेकिन यात्रियों की कम संख्या और परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण एयरलाइंस ने सेवाएं रोक दी थी, लेकिन एक बार फिर से इन सभी शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू होने वाली हैं.

जयपुर एयरपोर्ट पर होने लगी हैं सबसे ज्यादा फ्लाइट डायवर्ट
जयपुर एयरपोर्ट राजस्थान का सबसे बड़ा और पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जहां रोजाना 60 से अधिक फ्लाइट का संचालन होता है, लेकिन बीच-बीच में अन्य शहरों की फ्लाइट को यहां कई बार लैंड करवाया गया है. आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर रियल टाइम मौसम के लिए एडब्ल्यूओएस सिस्टम लागू है, साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर 36 विमानों की पार्किंग क्षमता डायवर्सन क्षमता है. जयपुर एयरपोर्ट को उत्तर भारत में सबसे भरोसेमंद फ्लाइट डायवर्ट के लिए भी माना जाता है क्योंकि यहां 50 मीटर दृश्यता में भी फ्लाइट की लैंडिंग संभव है. जयपुर एयरपोर्ट पर इस महीने कई फ्लाइट डायवर्ट हुई हैं जिसमें 3 दिन में जयपुर एयरपोर्ट पर 16 फ्लाइट्स डायवर्ट हुई थी.

Tags: Bijapur news, Local18, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>