जयपुर में CNG गैस से भरे टैंकर में जबर्दस्त ब्लास्ट, कई लोगों के जलने की आशंका
जयपुर. राजधानी जयपुर में आज तड़के बड़ा हादसा हो गया. यहां अजमेर रोड पर CNG गैस से भरे एक टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया. इससे उसमें जबर्दस्त आग लग गई. टैंकर में यह ब्लास्ट पेट्रोल पंप के पास हुआ. इस आग की चपेट में उसके आसपास खड़े और चल रहे कई वाहन आ गए. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप घारण कर लिया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. हादसे में कई लोगों के जल जाने की सूचना है. आग की सूचना पर 20 से ज्यादा दमकलें मौके पर पहुंची और उस पर काबू पाने का प्रयास किया.
पुलिस के अनुसार यह हादसा अजमेर रोड पर भांकरोटा इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास तड़के हुआ. यहां सीएनजी से भरे गैस टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया और उसमें आग लग गई. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले आग ने टैंकर के आसपास खड़े और चल रहे करीब 15-20 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. यह हादसा जहां हुआ उसके ठीक पास में पेट्रोल पंप था. गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची.
कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी आग की लपटें
आग इतनी भीषण थी कि उसके लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी. आग की घटना होते ही अजमेर रोड पर इस इलाके में तेज गति से दौड़ रहे वाहनों की पहिए थम गए. अति व्यस्ततम इस रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. भीषण आग की सूचना से पुलिस प्रशासन और फायर बिग्रेड के हाथ पांव फूल गए. तत्काल करीब 20 से ज्यादा दमकलें मौके पर दौड़ी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
आग की भयावहता के कारण इलाके के लोग खौफ में आ गए
आग इस पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का लवाजमा मौके पर पहुंचा. उसने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया. लेकिन आग की भयावहता के कारण इलाके के लोग खौफ में आ गए. इस आग में कई लोगों के जलने की आशंका जताई जा रही है. उनकी संख्या अभी सामने नहीं आई है. बहरहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.
(इनपुट- विष्णु शर्मा एवं रोशन शर्मा)
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 07:48 IST