Published On: Thu, May 9th, 2024

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में नाव डूबी: झेलम नदी में 2 लोग लापता, 7 लोगों का रेस्क्यू हुआ; लगातार दूसरे दिन सर्च ऑपरेशन जारी


  • Hindi News
  • National
  • Jammu Kashmir Pulwama Boat Capsize Rescue Operation Video Update | Jhelum River

श्रीनगर38 मिनट पहलेलेखक: रउफ डार

  • कॉपी लिंक
नाव हादसे में लापता दोनों लोग UP के बताए जा रहे हैं। - Dainik Bhaskar

नाव हादसे में लापता दोनों लोग UP के बताए जा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पम्पोर में बुधवार (8 मई) देर शाम झेलम नदी में एक नाव डूब गई। नाव पर 9 गैर-कश्मीरी लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों को बचा लिया गया। हालांकि, दो लोग लापता हैं। दोनों UP के रहने वाले हैं। इनकी तलाश में कल रात से सर्च ऑपरेशन जारी है।

SDRF, पुलिस प्रशासन और पैरामिलिट्री फोर्सेज रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। पुलवामा के डिप्टी कमिश्नर डॉ बशारत कयूम ने बताया कि नदी में तेज बहाव के चलते रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि, सभी टीमें लापता लोगों का पता लगाने की पूरी कोशिश में जुटी हैं।

घटना की वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नदी के तेज बहाव में नाव डूबते हुए नजर आई। पुलिस ने बताया कि सभी लोग हटीवाड़ा के खेतों में मजदूरी करते थे। वे शाम को काम खत्म करके वापस लौट रहे थे, जब ये हादसा हुआ। उन्होंने काकापोरा ब्रिज के बजाय नाव से नदी पार करने का शॉर्टकट रास्ता चुना था।

डिप्टी कमिश्नर ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन का जायजा लिया।

डिप्टी कमिश्नर ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन का जायजा लिया।

एक महीने के भीतर झेलम में नाव हादसे की दूसरी घटना
कश्मीर में एक महीने के भीतर झेलम नदी में नाव हादसे की ये दूसरी घटना है। इससे पहले 16 अप्रैल को श्रीनगर में एक नाव झेलम में पलट गई थी। इस पर 15 लोग सवार थे। इनमें 7 स्कूली बच्चे और 8 लोग सवार थे।

हादसे में 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जबकि 3 लोग लापता हो गए। मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि नाव आधे रास्ते आई और रस्सी टूट गई। इसके बाद नाव एक एंगल से टकरा गई। फिर उसमें बैठे लोग डूब गए। हमने एक लड़की, 2 लड़कों को बचाया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

जिन बच्चों को नदी से रेस्क्यू किया गया, उनका बैग।

जिन बच्चों को नदी से रेस्क्यू किया गया, उनका बैग।

हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की डेड बॉडी के पास रोते परिजन।

हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की डेड बॉडी के पास रोते परिजन।

4 महीने पहले गुजरात के वडोदरा में नाव पलटने से 12 बच्चों की मौत हुई थी
जनवरी में गुजरात के वडोदरा में हरणी लेक में एक नाव पलट गई थी। इस हादसे में 12 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं।

बच्चे सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे, जिसकी वजह से नाव पलट गई। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। इसी वजह से जब नाव पलटी तो सभी पानी में डूबने लगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

हादसा वडोदरा की हरणी लेक में हुआ। स्कूल के बच्चे और टीचर्स यहां पिकनिक मनाने गए थे।

हादसा वडोदरा की हरणी लेक में हुआ। स्कूल के बच्चे और टीचर्स यहां पिकनिक मनाने गए थे।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>