Published On: Sat, Jun 29th, 2024

जमीन के लिए बड़े भाई ने छोटे को पीट-पीटकर मार दिया, हत्या के बाद बीवी-बच्चों के साथ फरार


ऐप पर पढ़ें

बिहार के अररिया में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। बड़ा भाई, छोटे भाई को सड़क से खींचकर अपने घर ले गया, फिर उसे बंधक बनाकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद से पूरा परिवार फरार है। 

यह घटना फारबिसगंज प्रखंड के पछियारी झिरूवा पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित रामपुर  मेहता टोला की है।  मृतक युवक सीता राम मेहता रामपुर मेहता टोला के स्व.मोती लाल मेहता का बेटा था। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। हत्यारोपियों में  राजाराम मेहता, पत्नी पार्वती देवी, पुत्र ब्रजेश कुमार मेहता, विपिन मेहता, पुत्रवधु साधना देवी आदि शामिल हैं। मृतक की पत्नी ने बताया कि शनिवार को जब  सीताराम मेहता अपनी जमीन पर मिट्टी भराई व घर बनाने का कार्य कर रहा था, इसी बीच बड़ा भाई राजाराम मेहता अपनी पत्नी पार्वती देवी, पुत्र ब्रजेश मेहता, विपिन मेहता, साधना देवी आदि मिलकर उसे सड़क से खींचकर अपने घर ले गये और उसे कमरे में बंधक बनाकर जमकर लाठी-डंडे से पीटा जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र और दो पुत्री छोड़ गया है।

हत्यारोपियों का कहना था कि उनकी जमीन पर मकान बनाया जा रहा था। जबकि घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि चार भाईयों में पैतृक जमीन का बटवारा पूर्व में आपसी सहमति से हो गया था। चारों भाइयों में से दो भाई बाहर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज डीएसपी मुकेश साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना पर भाजपा नेता दिलीप मेहता, पूर्व मुखिया विश्वनाथ मेहता सहित बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना की निंदा कर गम में डूबे परिजनों को सांत्वना दी। 

डीएसपी मुकेश कुमार साह ने बताया कि जमीनी विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है। आरोपी भाई सहित उनके परिजन फरार है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>