…जब मंच पर ही सो गए JDU विधायक गोपाल मंडल वीडियो वायरल; बगल में थे नीतीश के मंत्री

अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले जनता दल यूनाइटेड (JDU)के विधायक गोपाल मंडल इस बार अपनी नींद पूरी करने को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे ही सोते हुए नजर आए। उनका यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। विधायक के बगल में ही राज्य सरकार के मंत्री श्रवण कुमार भी बैठे हुए थे।
दरअसल जिले में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के स्थापना दिवस का समारोह था। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के लिए बनाए गए मंच पर विधायक गोपाल मंडल और मंत्री श्रवण कुमार समेत कई लोग बैठे थे। इस दौरान जब मंच पर भाषण चल रहा था तब विधायक गोपाल मंडल कुर्सी पर सिर रखकर गहरी नींद लेते हुए नजर आए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंच पर मौजूद कुर्सी पर बैठे-बैठे ही अच्छी नींद ले रहे विधायक गोपाल मंडल पर जब मंत्री श्रवण कुमार और वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों की नजर पड़ी तब उन्हें जगाया गया। जिस वक्त गोपाल मंडल सोते नजर आए उस वक्त विधान परिषद सदस्य एनके यादव मंच पर अपनी बात रख रहे थे।
आपको बता दें कि गोपालपुर विधानसभा सीट से गोपा मंडल साल 2005 से ही लगातार चुनाव जीत रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि गोपाल मंडल राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कट्टर समर्थक हैं। गोपाल मंडल कई बार अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहते हैं। साल 2016 में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथित तौर से गोपाल मंडल एक शादी कार्यक्रम में बार डांसरों के साथ डांस करते नजर आए थे। गोपाल मंडल पर एक युवक को पीटने का भी आरोप लगा था। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में वो तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरगारमेंट्स में चलते हुए नजर आए थे।