Published On: Sun, Jun 30th, 2024

जब बिल चुकाने को लेकर टेंशन में आ गए थे कपिल, आज करोड़ों का इनाम; कहानी विश्वकप विजेताओं की


ऐप पर पढ़ें

T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत पर टीम इंडिया पर पैसों की बरसात हो रही है। बीसीसीआई ने विजेता टीम के लिए 125 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ही एक बार फिर से वो समय याद आ गया है, जब बीसीसीआई के पास खिलाड़ियों को देने के लिए पैसे नहीं था। 1983 में कपिल देव के सूरमाओं को इनाम देने के लिए कॉन्सर्ट कराना पड़ा था। इतना ही नहीं, वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने एक रेस्टोरेंट में पार्टी की थी। जिसको लेकर कप्तान कपिलदेव टेंशन में आ गए थे कि इसका बिल कौन चुकाएगा। गौरतलब है कि बीसीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि की घोषणा की है।

1983 में इनाम के लिए करना पड़ा था कॉन्सर्ट

साल 1983 का किस्सा तो जगजाहिर है। टीम इंडिया विश्वविजेता बनकर भारत पहुंची थी। बीसीसीआई के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को इनाम दे। तब बीसीसीआई के प्रेसीडेंट थे एनकेपी साल्वे। उनका बहुत मन था कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खिलाड़ियों को इनाम दिया जाए, लेकिन पैसे की कमी आड़े आ रही थी। इसके बाद बीसीसीआई ने लता मंगेशकर से मदद मांगी। लता से कहा गया कि वह एक कॉन्सर्ट करें। इसके बाद जो पैसे आएंगे, वह खिलाड़ियों को दिए जाएंगे। लता मंगेशकर ने नई दिल्ली में कॉन्सर्ट किया। इस दौरान विश्व विजेता क्रिकेटर्स भी वहां मौजूद थे। कुल करीब 20 लाख रुपए इकट्ठा हुए थे। हर खिलाड़ी को एक-एक लाख रुपए का इनाम दिया गया था।

टीम इंडिया को 125 करोड़ का इनाम, टी20 चैंपियन बनने पर BCCI का ऐलान

तब इतनी थी मैच फीस


इतना ही नहीं, उस दौर में खिलाड़ियों को मैच फीस के तौर पर मामूली सी रकम मिलती थी। 1983 वर्ल्ड कप के दौरान हर खिलाड़ी को 2100 रुपए दिए जाते थे। इसमें से 1500 रुपए मैच फीस और 600 रुपए का दैनिक भत्ता था। आलम यह था मैच फीस के पैसे बचाने के लिए खिलाड़ी अपने कपड़े खुद धुला करते थे। एक वाकया कपिल देव ने सुनाया था। इसके मुताबिक विश्व कप जीतने के बाद खिलाड़ी पार्टी कर रहे थे। एक रेस्टोरेंट में वाइन और शैंपेन की बोतलें खुल रही थीं। तब तक खिलाड़ियों के पैसे भी खर्च हो चुके थे। ऐसे में कप्तान कपिल को टेंशन हो रही थी कि इन सबका बिल कौन पे करेगा। हालांकि कपिल ने बताया कि आज तक यह राज खुल नहीं पाया कि तब बिल किसने चुकाया था।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>