जगत गांव के डॉ. उदित नारायण झा नहीं रहे

बेनीपट्टी। बेनीपट्टी के जगत गांव के 74 वर्षीय डॉ. उदित नारायण झा का निधन दिल्ली में इलाज के क्रम में हो गया। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव जगत में किया गया। उनके एकमात्र पुत्र मैथिली साहित्य के महासचिव केशव झा ने मुखाग्नि दी। वे अपने पीछे एक पुत्र, पांच पुत्रिया सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके निधन से पूरा गांव शोकाकुल है।