Published On: Tue, Jul 16th, 2024

छोड़ेंगे नहीं, किलर जल्द गिरफ्तार होंगे; मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बोले सम्राट चौधरी; कांड पर सियासत जारी


ऐप पर पढ़ें

नीतीश कुमार की सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विकास मंत्री रहे और सन ऑफ मल्लाह के नाम से राजनीति में ख्याति प्राप्त मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या ने बिहार को झकझोड़ दिया है। राज्य की विधि व्यवस्था पर यह वारदात बड़ा सवाल है जिसका जवाब देने में सरकार में शामिल दल और मंत्री मुस्तैदी दिखा रहे हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने स्वतः बयान जारी कर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने मुकेश सहनी के प्रति संवेदना जताते हुए त्वरित कार्रवाई का आस्वसान दिया। दूसरी ओर विपक्षी आरजेडी और कांग्रेस पार्टी राजनीति करने में जुट गई है।  दोनों दलों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सीधे सवाल दाग दिया है। 

मंगलवार की सुबह बिहार की सियासत और प्रशासनिक महकमे में उस समय हलचल पैदा हो गई जब बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री रहे मुकेश सहनी के पिता की हत्या की खबर आई। वीआईपी के कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न इलाकों से दरभंगा के लिए निकल पड़े तो  पुलिस घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ी। वही  राजनैतिक दलों के नेताओं के बयान भी स्वतः सामने आने लगे। विपक्षी दल जहां सरकार की कार्यप्रणाली और प्रसाशन के इकबाल पर सवाल उठाने लगे तो सरकार में शामल दलों के नेता और मंत्री ठोस और त्वरित कार्रवाई का दावा करने लगे। डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपना बया जारी किया।

मुकेश सहनी के पिता की हत्या: दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा लीड करेंगी एसआईटी जांच

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या का मामला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।  उन्होंने सरकार की तरफ से आश्वासन दिया कि हत्याकांड में संलिपित अपराधियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।  पुलिस और प्रशासन इस मामले में पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।  यह हत्या गंभीर दुख का विषय है। 

वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या की खबर सुनकर व्यथित हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने का सम्बल प्रदान करें। मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह सहनी परिवार के साथ खड़ी है। इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना किसी भी हाल में क्षम्य नहीं है। बिहार सरकार दोषियों की अविलंब पहचान के साथ कठोरतम कार्रवाई करने का विश्वास दिलाती है।

बिहार में BJP का रावणराज, नीतीश का इकबाल खत्म; मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर पप्पू यादव उबले

दूसरी ओर विपक्षी आरजेडी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में कहीं कानून का राज नहीं है। यह सरकार ही माइंडलेस है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जदयू के नेता मारे जा रहे हैं। डर लगता है कि बाहर निकला परिवार सुरक्षित लौटेगा या नहीं यह सोचकर डर लगता है। उन्होंने कहा कि गिरती कानून व्यस्था के लिए सरकार खुद जिम्मेदार है। वहीं  पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि पूरा शासन और प्रशासन लूटने में लगा है। रोम जल रहा और नीरो बंशी बजा रहा हैषन इस में जिम्मेदार पुलिस अफसरों पर भी कार्रवाई होना चाहिए। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार इस मामले को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि बीजेपी के रामराज पर सवाल उठ रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव की भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि किस तरह से खुले रूप में अपराधी यहां नंगा नाच कर रहे हैं। यहां अपराध और अपराधियों की सरकार बनी हुई है। इस कारण यह स्थिति बनी हुई है। कहीं नियंत्रण नहीं है। जब मुकेश सहनी के पिता सुरक्षित नहीं हैं तो हम और आप क्या सुरक्षित होंगे। मुख्यमंत्री जी आंखे खोलिए और गद्दी के अलावा इन सब चीजों पर भी ध्यान दीजिए।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>