छेड़छाड़-पिता से मारपीट से आहत एथलेटिक्स खिलाड़ी भाखड़ा नहर में कूदी, 3 दिन बाद मिला शव
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद के भूना क्षेत्र में छेड़छाड़ और पिता से मारपीट से आहत होकर किशोरी ने अपनी जान दे दी. मारपीट की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. पुलिस मामले में जांच कर रही है. फुटेज में दिख रहा है कि बाइक सवार युवक किशोरी के पिता से मारपीट कर रहे हैं.
दरअसल, तीन पहले एक नाबालिग किशोरी भाखड़ा में कूद गई थी. बीती शाम उसका शव गोरखपुर के पास मिला तो मामले में खुलासा हुआ था कि छेड़छाड़ के आरोपी ने लड़की पिता से मारपीट भी की थी.सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकलवाया.
लड़की के पिता की शिकायत पर तीन दिन पहले एक युवक पर बेटी के साथ छेड़छाड़ और चार-पांच युवकों को बुलाकर पिटाई का मामले दर्ज करवाया गया था. इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. अब शव मिलने के बाद बयानों के आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी.
भूना थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन दिन पहले पुलिस को दी शिकायत में भूना निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी 28 जून की सुबह खैरी रोड पर एथलेटिक्स को लेकर अभ्यास करने गई थी और वह बेटी के पीछे-पीछे खैरी चौक पर पहुंचा तो वहां पर एक युवक उसके साथ छेड़खानी कर रहा था. जब उसने युवक को धमकाया तो उसने अपने चार-पांच साथियों को मौके पर बुला लिया था और उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान मासूम लड़की पिता की पिटाई से शर्मसार हो गई और घर जाने की बजाय भाखड़ा नहर में कूद गई थी.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 28 जून को 147,149 354, 323,365, 34 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. परिवार के लोग पिछले तीन दिनों से अपनी बेटी की तलाश को लेकर इधर-उधर भटक रहे थे, लेकिन रविवार शाम को लाश भाखड़ा नहर में मिल गई. सोमवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया है.
Tags: Haryana crime news, Haryana news live, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 06:28 IST