Published On: Wed, Aug 7th, 2024

छाता लेकर रहें तैयार, पटना, सहरसा, मधेपुरा समेत इन सभी जगहों पर भारी बारिश के आसार; यहां वज्रपात की संभावना


बिहार में मॉनसून मेहरबान है और लोग यहां सुहाने मौसम का आनंद ले रहे हैं। मंगलवार को राजधानी पटना में समेत कई जिलों में बारिश हुई है। बुधवार को भी बिहार के सभी जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। ऐसे में आप घर से निकलते वक्त अपने साथ छाता जरूर रखें। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि राज्य के सात जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कुछ जिलों में वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश और वज्रपात की चेतावनी

किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और जमुई जिले में मौसम विभाग ने बारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। पटना, नालंदा, गया, नवादा, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद और अरवल में भी अधिक बारिश के अलावा वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। पूर्वानुमान है कि राज्य के ज्यादातर शहरों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे। बिहार के अधिकांश जिलों में हो रही बारिश से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वही सक्रिय मॉनसून ने किसानों के चेहरे पर भी खुशी ला दी है। बीते तीन-चार दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि दक्षिण भारत में कुछ जगहों पर बिजली गिरने की घटना हो सकती है।

राजधानी पटना स्थित मौसम केंद्र ने बुधवार को कई कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है। मौसम केंद्र के मुताबिक, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी, सुपौल, पटना, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, गोपालगंज और सीवान समेत कुछ अन्य जगहों पर हवा, बारिश और वज्रपात की संभावन है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>