चौकीदार-दफादार का आमरण अनशन खत्म: मानसून सत्र के दौरान नहीं पूरी हुई मांग, नेताओं ने साथ आकर चमकाई सियासत – Patna News
चौकीदार दफादार का शनिवार को आठवें दिन आमरण अनशन खत्म हो गया है। जमुई सांसद अरुण भारती ने गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचकर अनशनकारियों को आश्वासन देते हुए खत्म कराया है। पूरे मानसून सत्र के दौरान चौकीदार-दफादार सड़क पर संघर्ष करते नजर आए। जेपी गोलंबर पर
.
करेंगे गांधी मैदान में रैली
अनशन में शामिल चौकीदार-दफादार के नेता डॉक्टर संत सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के लिए अनशन स्थगित किया गया है। समाप्त नहीं हुआ है। आश्वासन जो मिला है, वो पूरा नहीं होगा तो फिर से हमलोग अनशन करने और रैली करने के लिए बाध्य होंगे।
सभा को संबोधित कर रहे अमर आजाद ने कहा कि विधानसभा से प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। भले कुछ दिनों के लिए आंदोलन स्थगित करेंगे। लेकिन यह आंदोलन नहीं रुकेगा। बहुत जल्द लोगों को इकट्ठा कर के पटना के गांधी मैदान में अपनी मांग के लिए रैली करेंगे। पासवानों, चौकीदारों, दफादारों को इकट्ठा करेंगे।
जल्द समाधान होगा
जमुई सांसद अरुण भारती ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पहले ही इसके लिए पहल कर दी है। थोड़ा सा इंतजार करना चाहिए। इसका सकारात्मक समाधान होगा। लाठीचार्ज के ऊपर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके पक्ष में हमलोग नहीं हैं।