चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग स्टूडेंट से रेप: भाजपा ने डिप्टी CM स्टालिन के साथ आरोपी की तस्वीर जारी की, कहा- वह स्टूडेंट विंग का लीडर

चेन्नई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

डिप्टी CM उदयनिधि और आरोपी की साथ में फोटो आने के बाद विपक्षी दलों ने उनके इस्तीफे की मांग की है।
तमिलनाडु में चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की सेकेंड ईयर स्टूडेंट के साथ रेप का मामला सामने आया है। घटना यूनिवर्सिटी कैंपस में 23 दिसंबर रात 8 बजे की बताई जा रही है। यूनिवर्सिटी कैंपस के पास ही राजभवन और IIT मद्रास है, जो हाई-सिक्योरिटी जोन में आता है।
पीड़ित युवती ने डायल 100 पर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने बयान दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी ज्ञानशेखरन की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर 12 साल पहले भी रेप के आरोप लगे थे।
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष अन्नामलाई ने दावा किया है कि आरोपी सत्ताधारी DMK का सदस्य और पार्टी की स्टूडेंट विंग का लीडर भी है। उन्होंने डिप्टी CM उदयनिधि स्टालिन और DMK के बड़े नेताओं के साथ आरोपी की कई तस्वीर भी जारी की है। उन्होंने पुलिस पर दबाव का भी आरोप लगाया।
लड़की के दोस्त को मारपीट कर भगाया और रेप किया

आरोपी पर रेप समेत 15 से ज्यादा केस पहले से दर्ज पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्ञानशेखरन यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर फुटपाथ पर बिरयानी बेचता है। उसके खिलाफ 2011 में भी एक लड़की के साथ रेप करने का मामला दर्ज है। इसके अलावा उसके खिलाफ लूटपाट समेत 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि आरोपी के मोबाइल में कई और लोगों के भी आपत्तिजनक वीडियो हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
NCW ने मामले का संज्ञान लिया नेशनल कमीशन फॉर वुमेन (NCW) ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। NCW बयान जारी कर कहा- आरोपी आदतन अपराधी है और पुलिस पिछले मामलों में उस पर एक्शन नहीं ले पाई है। इस लापरवाही के कारण उसे रेप करनी की हिम्मत मिली। NCW की अध्यक्ष विजया राहतकर ने तमिलनाडु के DGP को पीड़िता के लिए फ्री इलाज और सुरक्षा देने को कहा है। उन्होंने पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
यूनिवर्सिटी की कम्पलेंट कमेटी ने भी जांच शुरू की घटना के बाद यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट भी हरकत में आया। अफसरों ने बताया कि कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यूनिवर्सिटी की इंटरनल कम्पलेंट कमेटी (ICC) भी जांच कर रही है। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमेन एसोसिएशन (AIDWA) ने कार्रवाई की मांग करते हुए यूनिवर्सिटी के सामने प्रदर्शन किया।
विपक्षी दलों ने स्टालिन के इस्तीफे की मांग की आरोपी की तस्वीरें डिप्टी CM स्टालिन के साथ सामने आने के बाद सियासत शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने CM एमके स्टालिन के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) महासचिव पलानीस्वामी ने कहा कि यह शर्मनाक है। यह घटना बताती है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो गई है।
घटना के खिलाफ प्रदर्शन की 3 तस्वीरें…

पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तमिलसाई विरोध प्रदर्शन में पहुंचीं।

AIADMK के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया।

घटना के सामने आने के बाद स्टूडेंट्स ने कैंपस के गेट के बाहर प्रदर्शन किया।
मंत्री बोले- विपक्ष राजनीति न करे उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने कहा कि विपक्ष बेवजह घटन पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और आरोपी को गरफ्तार कर लिया। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर भी कार्रवाई की जाएगी।
—————————–
अन्ना यूनिवर्सिटी रेप केस से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
एक्टर और TVK पार्टी के अध्यक्ष थलापति विजय बोले- आरोपी को जल्द सजा मिले

चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा से रेप के मामले में एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के अध्यक्ष थलापति विजय ने बयान दिया है। उन्होंने इस घटना को दर्दनाक बताया और तमिलनाडु सरकार से आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। चेन्नई पुलिस ने इस मामले में एक बिरयानी बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें…