Published On: Mon, Dec 2nd, 2024

चूल्हे के ऊपर गिरी पेट्रोल से भरी बोतल, पूरा परिवार झुलसा, 7 की हालत गंभीर



दीपक पुरी
भरतपुर.
जलते चूल्‍हे के ऊपर पेट्रोल भरी बोतल के गिरने से एक परिवार के सभी सात सदस्‍य बुरी तरह झुलस गए. ये सभी चूल्‍हे के पास बैठकर खाना खा रहे थे. जलने से झुलसे 2 बच्‍चे और एक व्‍यक्ति की हालत बेहद गंभीर है और उन्‍हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक ही परिवार के 7 लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां से एक व्यक्ति और दो बच्चों को जयपुर रेफर कर दिया गया है.

परिजनों ने बताया कि घायलों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं. चूल्हे पर खाना बनाते समय अलमारी के ऊपर रखी पेट्रोल से भरी बोतल गिर गई. जिसके कारण यह हादसा हुआ. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि डालचंद निवासी मडरपुर अपने घर के बरामदे में बने चूल्हे के पास बैठकर खाना खा रहा था, तभी ये हादसा हुआ. चूल्हे पर मंजू खाना बना रही थी. जहां चूल्हा रखा था उसके ऊपर एक अलमारी थी. जिसमें पेट्रोल से भरी एक बोतल भी रखी हुई थी. बोतल में करीब 1 लीटर पेट्रोल था.

ये भी पढ़ें: 35 सालों से लापता शख्‍स की करोड़ों की जमीन हड़पी, मामला खुला तो दंग हैं अफसर

ये भी पढ़ें: ‘मेरे साथ पापा और भाई ने…’, नई नवेली दुल्‍हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर

चीख-पुकार सुनकर दौड़े पड़ोसी, सभी की हालत गंभीर
लोगों ने बताया कि अचानक से पेट्रोल भरी बोतल चूल्हे के ऊपर गिर गई. इससे जोरदार ब्लास्ट हुआ और, सभी लोग आग से बुरी तरह झुलस गए. परिवार के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे. सभी की हालत गंभीर थी. डालचंद के घर के बाहर से गांव का एक व्यक्ति कार लेकर जा रहा था. तभी उसे रोका और उसी कार के जरिए सभी को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. घटना में डालचंद 52 साल, बेटा पीतम 32 साल, पीतम की पत्नी मंजू 26 साल, पीतम के बच्चे हेमलता 6 साल, भारती 14 साल, पीतम का भांजा लवकुश 5 साल, पीतम का बड़ा भाई प्रेम सिंह 34 साल बुरी तरह झुलस गए. आरबीएम अस्पताल से प्रेम सिंह, हेमलता, लव कुश को जयपुर रेफर कर दिया गया है.

Tags: Bharatpur News, Rajasthan news, Rajasthan News Update, Rajasthan police

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>