Published On: Wed, Jun 26th, 2024

चुनाव के बाद हत्या की घटनाएं बढ़ी है: माले के राज्य सचिव कुणाल ने सरकार को घेरा, कहा- संगठित भ्रष्टाचार की वजह से गिर रहे पुल – Patna News



भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 6 दिनों में बिहार में तीन बड़े पुलों का गिरना एक बड़े संगठित भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है। 18 जून को अररिया, 22 को सीवान और फिर पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में निर्मा

.

संगठित भ्रष्टाचार की वजह से गिर रहे पुल

उन्होंने आगे कहा कि पुल गिरने की ये सिलसिलेवार घटनाएं महज संयोग नहीं, बल्कि विकास कार्यों में व्याप्त संगठित भ्रष्टाचार के कारण हो रहा है। नीतीश कुमार करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन यह हर कोई जानता है कि भाजपा-जदयू शासन में भ्रष्टाचार पहले से कहीं अधिक संस्थाबद्ध और विकराल हुआ है।

बड़ा हिस्सा कमीशनखोरी में जा रहा

कुणाल ने कहा कि पुल निर्माण में घटिया सामानों का इस्तेमाल हो रहा है। ठेकेदार से लेकर अधिकारियों और मंत्रियों की मिलीभगत है। निर्माण कार्य का एक बड़ा हिस्सा कमीशनखोरी में जा रहा है। इसलिए हमारी पार्टी मांग करती है कि पुल गिरने के मामलों में उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। तभी सारा मामला खुलकर सामने आएगा। उसमें व्याप्त कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सकता है।

चुनाव बाद अपराध बढ़े

कुणाल ने कहा कि आज बिहार में अपराध चरम पर है। चुनाव के बाद हत्या की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मुजफ्फरपुर में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने एक पत्रकार की गला रेतकर हत्या कर दी। अपराध का तेजी से बढ़ता ग्राफ बेहद चिंताजनक है। इस पर तुरंत नियंत्रण किया जाना चाहिए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>